
नई दिल्ली। पुरानी दिल्ली के चांदनी महल इलाके में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के छह लोग दब गए। इस हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई है। जबकि, चार लोग घायल बताए जा रहे हैं। जिन्हें एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती किया गया है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बताया कि चांदनी महल इलाके में चितली कबर स्थित एक मकान की छत गिरने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने देखा कि वहां मलवा फैला पड़ा है। तब तक मां-बेटे की मौत हो चुकी थी। फिलहाल, माममले की जांच चल रही है।
पुलिस ने बताया कि मलबे में दबकर रुकसार (30 वर्षीय) व उसके बेटे आलिया (3 वर्षीय) की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, रुखसार बच्चों को लेकर मायके आई हुई थी। तड़के करीब 4.45 बजे हादसे के समय वह कमरे में सो रही थी। तभी अचानक हादसा हो गया।
ये भी पढ़ें- Andhra Pradesh : अनाकापल्ली में फार्मा कंपनी की लैब में लगी भीषण आग, 4 की मौत; CM ने किया मुआवजे का ऐलान