क्रिकेटखेल

Women’s Asia Cup: टीम इंडिया लगातार 8वीं बार फाइनल में पहुंची, थाईलैंड को 74 रनों से हराया

विमेंस एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत ने थाईलैंड को 74 रनों से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। भारत ने लगातार आठवीं बार महिला एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई है। भारतीय महिला टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 149 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में थाईलैंड की टीम 74 रन ही बना सकी।

प्लेयर ऑफ द मैच रहीं शेफाली वर्मा

थाईलैंड ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बनाए। शेफाली वर्मा ने 42 और कप्तान हरमनप्रीत ने 36 रन की पारी खेली थी।

इसके जवाब में थाईलैंड की टीम 9 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना सकी और 74 रन के अंतर से यह मैच हार गई। थाईलैंड के लिए सबसे ज्यादा 21 रन चाईवाई और बूचथम ने बनाए। वहीं शेफाली वर्मा प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

7 बार फाइनल में पहुंची टीम, 6 बार जीता खिताब

महिला एशिया कप का यह 8वां सीजन है और हर बार भारतीय टीम फाइनल में पहुंची है। इससे पहले भारत ने 7 बार फाइनल में पहुंचकर 6 बार खिताब अपने नाम किया है। पिछले सीजन में टीम इंडिया को फाइनल में बांग्लादेश ने शिकस्त दी थी। इस बार भारतीय टीम के पास 7वीं बार खिताब जीतने का मौका है।

फाइनल में पाक से हो सकती है टक्कर

एशिया कप का फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर (शनिवार) को खेला जाएगा। इस बार एशिया कप के सभी मैच बांग्लादेश के सिलहट में ही खेले गए हैं। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की टक्कर पाकिस्तान या श्रीलंका से हो सकती है। इन दोनों के बीच दूसरा सेमीफाइनल आज ही खेला जाएगा।

दोनों टीमें

थाईलैंड (प्लेइंग XI)
नानपट कोंचारोएनकी (विकेटकीपर), नाथकन चेंथम, नारुएमोल चेईवेई (कप्तान), चनिंदा सथिरुआंग, रोसेनान नोह, फनिता माया, सोरनारिन टिप्पोच, नताया बूचाथम, ओनिचा कामचोमफू, थिपाचा पुथावोंग, नानिता बूंसाखम

भारत (प्लेइंग XI)
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), रिचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्रकार, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, राजेश्वरी गायकवाड़

खेल से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button