इंदौरमध्य प्रदेश

पति-पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की, मरने से पहले बयान दिए- बेटे से परेशान हैं

दंपती ने पुलिस को बताया- हम दोनों ने सल्फास की तीन-तीन गोलियां खाईं

देवास। जिले के पुंजापुरा गांव में दंपती ने जहर खाकर जान दे दी। मरने से पहले दंपती ने बताया कि वे अपने बेटे से परेशान हैं, इसलिए जान दे रहे हैं। पुलिस ने उन्हें बागली के अस्पताल में भर्ती कराया। बाद में इंदौर में मौत हो गई। पुलिस का कहना था कि जब वह दंपती के घर पहुंची तब दोनों की हालत सामान्य थी। कुछ देर में उल्टी होने पर अस्पताल भेजा।

पुलिस के अनुसार, पुंजापुरा-बागली मुख्य मार्ग निवासी ताराचंद (47 साल) और उनकी पत्नी ममता (40 साल) ने बुधवार रात में जहर खा लिया। दंपती के बेटे गोपाल ने देर रात स्थानीय पुलिस चौकी पर पहुंचकर सूचना दी। और बताया कि मेरे मम्मी-पापा जहर खाने की धमकी दे रहे हैं। आप मेरे साथ चलकर उन्हें समझाइए।

दंपती से पहले बोले कुछ नहीं हुआ, फिर उल्टियां होने लगीं

पुलिस मौके पर पहुंची और अंदर पहुंची तो दोनों ने कहा कि हमें कुछ नहीं हुआ है। चंद मिनटों में ममता को उल्टी होने लगी। इस पर पुलिस ने डायल 100 में बैठाकर बागली शासकीय अस्पताल भेजा। बाद में हालत गंभीर होने पर इंदौर रेफर कर दिया। वहां इंडेक्स अस्पताल में दोनों की मौत हो गई।

बेटे के ग्लब्स और आईडी कार्ड जब्त

मरने से पहले पूछताछ में दंपती ने पुलिस को बताया कि हमने सल्फास की तीन-तीन गोलियां खाई हैं। ये भी बताया कि हम बेटे गोपाल से परेशान हैं। थाना प्रभारी सुनीता कटारिया ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मौके से गोपाल का आईडी कार्ड और ग्लब्स जब्त किया। ताराचंद का पुलिस चौकी के सामने दोपहिया वाहन सुधारने का गैरेज था।

संबंधित खबरें...

Back to top button