
Microsoft की 50वीं एनिवर्सरी के मौके पर हड़कंप मच गया। एक भारतीय मूल की महिला इंजीनियर वानिया अग्रवाल ने मंच पर कंपनी के CEO सत्या नडेला, पूर्व CEO स्टीव बॉलमर और बिल गेट्स से सीधे सवाल किए। वानिया ने आरोप लगाया कि Microsoft की तकनीक गाजा में इजराइली सैन्य कार्रवाई को और घातक बना रही है।
Microsoft टेक्नोलॉजी पर उठाए सवाल
वानिया अग्रवाल ने पहले ही 11 अप्रैल से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी थी। लेकिन कंपनी ने उन्हें तुरंत प्रभाव से हटाने का फैसला किया। एक वायरल वीडियो में वानिया Microsoft के टॉप अधिकारियों को पाखंडी कहती नजर आई। वानिया ने अपने इस्तीफे की चिट्ठी में लिखा कि Microsoft की क्लाउड और AI टेक्नोलॉजी, इजराइल को गाजा में ज्यादा विनाशक बना रही है।
उन्होंने सवाल उठाया – ‘हम अपनी टेक्नोलॉजी से किसका सशक्तिकरण कर रहे हैं? उन अत्याचारियों का जो नरसंहार कर रहे हैं?’
एक और इंजीनियर को निकाला
इसी कार्यक्रम में Microsoft AI प्रमुख मुस्तफा सुलेमान का भाषण रोकते हुए एक और सॉफ्टवेयर इंजीनियर इब्तिहाल अबूसाद ने भी विरोध किया। उन्होंने मंच से कहा – ‘आप कहते हैं कि AI का इस्तेमाल अच्छाई के लिए है हो रहा है। लेकिन Microsoft इसे इजराइली सेना को बेचता है।’
वहीं Microsoft ने उनके इस प्रदर्शन को ‘प्रचार पाने और कार्यक्रम को बिगाड़ने की साजिश’ बताते हुए उन्हें भी नौकरी से निकाल दिया।