
नई दिल्ली। स्कॉर्पियो के बोनट पर बैठकर दिल्ली में घूमना स्पाइडरमैन (आदित्य, उम्र 20 साल) को महंगा पड़ा और पुलिस ने नियमों के उल्लंघन के लिए उसका 26 हजार रुपए का चालान किया है। पुलिस ने कार का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। पुलिस ने खतरनाक तरीके से वाहन चलाने, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र नहीं होने, सीट बेल्ट लगाए बिना वाहन चलाने के आरोप में चालान काटा।
उन्होंने बताया कि दिल्ली यातायात पुलिस सभी नागरिकों के लिए सड़क पर सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करने को प्रतिबद्ध है। अधिकारी ने कहा कि सड़क पर इस तरह के व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पहले भी कटा था चालान
इसके पहले 26 अप्रैल को भी स्पाइडरमैन का कॉस्ट्यूम पहनकर बिना हेलमेट पहने बाइक पर स्टंटबाजी करने पर 21500 रुपए का चालान काटा था।
लोगों ने एक्स पर किए कमेंट
ऐसा स्पाइडरमैन ठीक नहीं है। इसे कुछ दिन जेल में या मनोचिकित्सक के यहां रहने की जरूरत है। – विजय सिंह
स्पाइडरमैन का चप्पल पहनना तो और भी बड़ा गुनाह लगता है। – ईश्वर सिंह बग्गा
भारत में स्पाइडरमैन भी पुलिस से नहीं बच पाया। – अनुज उत्कल