
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब गंगवाल बस स्टैंड के सामने स्थित एक होटल में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मौके पर मौजूद लोगों ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
होटल के किचन में लगी आग
प्रारंभिक जानकारी में सामने आया है कि लाबरिया भेरू स्थित श्री जी होटल के किचन में आग लग गई। बता दें कि आग इतनी तेजी से फैल गई कि आग ने गैस सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। जिसके बाद आग की चपेट में आसपास की दुकानें भी आ गईं। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
ये भी पढ़ें- इंदौर में 7 साल की मासूम की हत्या, विक्षिप्त आरोपी गिरफ्तार
बड़ा हादसा टला
घटना में होटल में रखा सामान, फर्नीचर आदि सभी कुछ जल गया। गनीमत रही कि दमकलकर्मियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है।
#इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र के गंगवाल बस स्टैंड के सामने एक होटल में लगी #आग। फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू। देखें #वीडियो#fire #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/nx9LQc76oB
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 26, 2022
ये भी पढ़़ें- MP में PFI के ठिकानों पर NIA की छापेमारी, इंदौर-उज्जैन से 4 लीडर्स को हिरासत में लिया