ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

आईजी से मिले,भाजपा नेता को गिरफ्तार करने की मांग

ग्वालियर में मारपीट को लेकर अफसरों की धमकी

ग्वालियर। मुरार में बकाया बिजली बिल वसूली के दौरान भाजपा नेता स्वदेश खुरासिया द्वारा बिजली कंपनी के एई सहित अन्य टीम के साथ मारपीट का मामला गर्माता जा रहा है। बिजली कंपनी के एई-जेई ने बुधवार को मप्र विद्युत मंडल पत्रोपाधि अभियंता संघ के बैनर तले आईजी- एसपी से मुलाकात कर गिरफ्तारी की मांग की। संघ ने बीजेपी पर सरकार के दुरुपयोग का आरोप लगाया।

संघ के पदाधिकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर दस दिनों के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो इसके बाद आंदोलन होगा और काम भी बंद किया जाएगा। संघ के सचिव ने आरोप लगाया है कि 22 जुलाई की घटना के बाद एफआईआर होने के दो दिन बीत जाने के बाद भी मारपीट करने वाले गिरफ्तार नहीं किए गए हैं, बल्कि हमारे कर्मचारियों पर केस वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। यह लोग भाजपा के नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। विद्युत टीम बकाया वसूली करने गई थी, जहां मारपीट की गई।

राजीनामा का बना रहे दबाव

आला अधिकारियों के निर्देश पर एक बकायादार से वसूली करने टीम गई थी। मारपीट करने वालों की दो दिन बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। भारतीय जनता पार्टी के नाम का दुरुपयोग कर राजीनामा करने का दबाव बनाया जा रहा। इसके साथ ही थाने पर प्रदर्शन भी किया गया। दस दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई तो हम आंदोलन शुरू करते हुए काम बंद करेंगे। -केके आर्या, सचिव मप्र विमं पत्रोपाधि अभियंता संघ

संबंधित खबरें...

Back to top button