ताजा खबरराष्ट्रीय

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, वाराणसी से पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्रा बीजेपी में हुए शामिल

लखनऊ। लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी में दलबदल का दौर जारी है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वाराणसी सीट से सांसद रहे डॉ. राजेश मिश्रा ने मंगलवार को भाजपा का दामन थाम लिया है। डॉ. राजेश मिश्रा ने दिल्ली स्थित भाजपा केन्द्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह व पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली। बता दें कि वे वर्ष 2004 में कांग्रेस पार्टी से डॉ. राजेश मिश्रा वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव जीत कर सांसद बने थे। इसके बाद से यहां कांग्रेस को जीत नहीं मिली।

आज की अन्य खबरें…

केरल में पाला के पास एक ही परिवार के पांच लोग किराए के घर मृत पाए गए, मृतकों में तीन बच्चे शामिल, हत्या या आत्महत्या…?

कोट्टायम (करेल)। कोट्टायम में मंगलवार को पाला के पास एक ही परिवार के पांच सदस्य अपने किराए के घर में मृत पाए गए। मृतकों की पहचान 44 वर्षीय जैसन थॉमस, उनकी पत्नी और 10 साल से कम उम्र के उनके तीन बच्चों के रूप में हुई है। वे मूल रूप से अकलाकुन्नम के नजन्दुपारा के रहने वाले थे। वे पूवारानी कोचुकोट्टारम इलाके में किराए के एक मकान में रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, कमरे में जैसन का शव लटका पाया गया था, जबकि उसकी पत्नी और बच्चों के शव बिस्तर में पड़े थे और वहां खून के निशान भी थे। पुलिस को यह संदेह है कि जैसन ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या करने के बाद आत्महत्या की है।

गया में सेना का एयरक्राफ्ट विमान क्रैश, दोनों पायलट सुरक्षित; सामने आई ये वजह

गया। बिहार में गया जिले के बोधगया प्रखंड के बगदाहा गांव के बधार में आज सेना का माइक्रो एयरक्राफ्ट विमान अचानक क्रैश हो गया। जानकारी के मुताबिक, गया के पहाड़पुर गांव के पास स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकादमी (ओटीए) से ट्रेनिंग के दौरान माइक्रो एयरक्राफ्ट विमान ने उड़ान भरी, लेकिन थोड़ी ही देर बाद तकनीकी खराबी के कारण विमान बगदाहा गांव के गेहूं के खेत में गिर गया। विमान में एक महिला और एक पुरुष पायलट सवार थे। ग्रामीणों ने दोनों पायलट को विमान से बाहर निकाला। इसके बाद पायलट के द्वारा इसकी सूचना ऑफिसर ट्रेनिंग अकादमी को दी गई।

कल कांग्रेस से दिया इस्तीफा, आज बीजेपी में शामिल हो गए अर्जुन मोढवाडिया, गुजरात में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं

गुजरात में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कल कांग्रेस का ‘हाथ’ छोड़कर अर्जुन मोढवाडिया आज भाजपा में शामिल हो गए। अर्जुन मोढवाडिया के साथ अंबरीश डेर समेत वो नेता भी आज बीजेपी में शामिल हुए जिन्होंने कल कांग्रेस से इस्तीफा दिया था। 17 फरवरी 1967 को जन्मे अर्जुन मोढवाडिया गुजरात के पोरबंदर के रहने वाले हैं। मोढवाडिया ने गुजरात के मोरबी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और फिर सौराष्ट्र विश्वविद्यालय के सीनेट सदस्य के रूप में कार्य किया। 2004 से 2007 के दौरान गुजरात विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे मोढवाडिया कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे।

कल कांग्रेस से दिया था इस्तीफा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पार्टी की गुजरात इकाई के पूर्व अध्यक्ष रहे अर्जुन मोढवाडिया ने सोमवार को विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था। मोढवाडिया के इस्तीफे के साथ ही 182 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों की संख्या घटकर 14 रह गई है। गुजरात के सबसे वरिष्ठ और प्रभावशाली विपक्षी नेताओं में से एक, मोढवाडिया ने 2022 के चुनावों में पोरबंदर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के दिग्गज नेता बाबू बोखिरिया को हराया था।

वियतनाम में बस और ट्रक की टक्कर, 5 लोगों की मौत

हनोई। वियतनाम के उत्तरी तुयेन क्वांग प्रांत में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और कंटेनर ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वियतनाम मीडिया ने यह जानकारी दी है। एजेंसी ने बताया कि दुर्घटना स्थानीय समयानुसार सोमवार देर रात लगभग 1:40 बजे हुई, जब स्लीपर बस हा गियांग और तुयेन क्वांग प्रांतों के राजमार्ग संख्या दो पर चल रही थी कि विपरीत दिशा में हाई फोंग शहर से हा गियांग प्रांत की ओर जा रहा कंटेनर ट्रक बस से टकरा गया। दुर्घटना में पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। दुर्घटना में ट्रक पलट गया, जबकि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना की जांच की जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button