करोड़ों रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग केस में जेल में बंद बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस के कथित बॉयफ्रैंड सुकेश का एक और खेल उजागर हुआ है। यह मामला रैनबैक्सी के पूर्व प्रमोटर शिविंदर सिंह की पत्नी से 200 करोड़ रुपए की ठगी का है। ईडी की चार्टशीट में शामिल एक ऑडियो रिकॉर्डिंग से यह मामला सामने आया है।
जेल से की ठगी
आरोप है कि सुकेश ने होम सेक्रेटरी बनकर शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह को फंसाया और जेल से ही उनको फोन करके 200 करोड़ की ठगी की। दरअसल, शिविंदर भी धोखाधड़ी के आरोप में 2017 से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं।
अमित शाह का नाम लेकर किया खेल
जानकारी के मुताबिक सुकेश ने शिविंदर सिंह की पत्नी अदिति सिंह को फोन किया। उसने खुद को होम सेक्रेटरी अजय भल्ला बताते हुए कहा कि वह जल्द ही उनके पति को जमानत दिला सकता है। लेकिन, इसके लिए उन्हें पार्टी फंड में चंदे के रूप में 200 करोड़ जमा करने होंगे।

होम सेक्रेटरी बनकर बात कर रहे सुकेश ने कहा कि उसकी गृहमंत्री अमित शाह तक पहुंच है। इसलिए वह अदिति के पति को जेल से छुड़ाने में मदद कर सकता है। वहीं बातों में आकर अदिति ने 200 करोड़ रुपए दे दिए। 2020-21 के बीच अदिति ने 30 किश्तों में 200 करोड़ रुपए जमा किए। महीनों बाद उन्हें समझ आया कि वे किसी ठग के जाल में फंसी हुई हैं। यह पूरी ठगी सुकेश ने जेल में बैठे-बैठे ही की।
फोन रिकॉर्डिंग से खुला मामला
जून 2020 तक अदिति को ठगी का शक होने लगा, जिसके बाद से वह सुकेश की हर बातचीत को रिकॉर्ड करने लगी। इसके बाद अदिति ने 11 महीनों में सुकेश की कॉल की करीब 84 रिकॉर्डिंग ईडी को सौंप दी, जिससे पूरा मामला सामने आ गया। इस बातचीत के दौरान अदिति को भरोसे में लेने के लिए सुकेश ने लॉ सेक्रेटरी अनूप कुमार और एक अन्य के नाम पर अलग-अलग लोगों से उनकी बात करवाई। मामले का खुलासा होने के बाद अदिति ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ 200 करोड़ रुपए की ठगी की FIR दर्ज कराई है।

जैकलीन के विदेश जाने पर रोक
फिल्म एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को भी ईडी कई बार पूछताछ के लिए बुला चुकी है। साथ ही उनके देश से बाहर जाने पर भी रोक लगवा दी गई है। सुकेश और जैकलीन के बीच मामला तब सामने आया, जब सुकेश ने उन्हें महंगे तोहफे दिए। दोनों की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे ED के अधिकारियों के मुताबिक, सुकेश जैकलीन का बॉयफ्रैंड है। हालांकि जैकलीन ने इस बात से इनकार किया है।