
भोपाल। शत्रु देशों से आकाश में होने वाले आक्रमण को रोकने के लिए भारतीय वायु सेना सदेव तत्पर रहती है। अब भोपाल स्थित वायु सेना के अधिकारी जमीनी स्तर पर भी लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।
बस्ती में चलाई जा रही पाठशाला
दिव्यजीवन संस्था के सदस्य मोहित विश्वकर्मा ने बताया कि दिव्यजीवन संस्था एवं भारतीय वायु सेना के संयुक्त तत्वावधान में बैरागढ़ की कच्ची बस्ती में 104 जरूरतमंद व्यक्तियों को कपड़े और राशन वितरित किया गया। संस्था द्वारा इसी कच्ची बस्ती में दिव्यजीवन पाठशाला भी चलाई जा रही है, ताकि यहां रहने वाले बच्चे कबाड़ न बीनकर पढ़ सके।

कार्यक्रम में वायु सेना से वृंदा कनन, विनय कुमार तथा दिव्यजीवन संस्था से सीमा भरथरे, डॉ. आनंद, सुप्रिया, राज संदीप सिंह, नीली जैन, डॉ. इकबिंदर, तनुजा, शिवांगी, अमीत तिवारी, अमन बाथम, अंकित श्रीवास्तव, आकाश रावत, विरेंद्र आदि उपस्थित थे।