
मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में सोमवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आकर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से झुलस गया। घायल व्यक्ति को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया है। मामला सरगांव थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, पथरिया रोड पर चारों कहीं लाइट झालर लगाने का काम कर रहे थे। इसके लिए लिफ्टर सीढ़ी लेकर पैदल ही जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंप के सामने सड़क पर हाईटेंशन लाइन गई हुई है। अचानक सीढ़ी हाईटेंशन तार से टकरा गई। इसके चलते करंट फैला और चारों उसकी चपेट में आ गए। इससे झुलसने से मौके पर ही तीन की मौत हो गई। अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है।
आज की अन्य खबरें…
गाजा में एक साल से जारी युद्ध में 43 हजार से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए
काहिरा। इजराइल के साथ एक साल से जारी युद्ध में 43 हजार से अधिक लोग मारे गए हैं, जिनमें से आधे से अधिक महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। गाजा में फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने सोमवार को जानकारी दी कि इस संख्या में वे 96 मृतक भी हैं, जो पिछले दो दिनों में गाजा के अस्पतालों में पहुंचे हैं। मंत्रालय का कहना है कि सात अक्टूबर 2023 को युद्ध शुरू होने के बाद से कम से कम 43,020 लोग मारे गए हैं और 101,110 अन्य घायल हुए हैं।
यूपी के महराजगंज में ट्रक और कार की टक्कर, दादा-पोते की मौत, परिवार के तीन सदस्य भी जख्मी
महराजगंज। उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में ट्रक और कार की टक्कर में कार सवार एक ही परिवार के दो सदस्यों की मौत हो गई और तीन जख्मी हो गए। पुलिस ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि रविवार देर रात निचलौल क्षेत्र में एक कार और ट्रक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई, जिससे कार चालक रमेश पटेल (50) और उनके दो वर्षीय पोते शिवांश की मौत हो गई। कार में सवार परिवार के तीन अन्य सदस्य जख्मी हो गईं, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। कार सवार सभी लोग कपिया गांव के निवासी थे। उसने बताया कि घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है और उसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।