
भोपाल। इंदौर के शासकीय लॉ कॉलेज की विवादास्पद किताब की लेखिका डॉ. फरहत खान को मध्य प्रदेश पुलिस ने महाराष्ट्र के पुणे से गिरफ्तार कर लिया है। इसकी पुष्टि मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को की है।
बता दें कि मंगलवार को भोपाल से जांच समिति की टीम लॉ कॉलेज पहुंची थी। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर लॉ कॉलेज के प्रकरण को लेकर समिति बनाई गई। ये सात सदस्यीय टीम विद्यार्थियों की शिकायत की जांच करेगी। इसके बाद टीम तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट देगी। वहीं इस मामले में 3 दिसंबर (शनिवार) को पुलिस ने किताब की लेखिका और प्रकाशक के साथ ही संस्थान के प्राचार्य और एक प्राध्यापक के खिलाफ FIR दर्ज की है।
पुणे में डायलिसिस करवा रही थी लेखिका
इस मामले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि विवादास्पद लेखिका फरहत खान को पुणे में गिरफ्तार किया गया है। अस्पताल में डायलिसिस करवा रही थी। वहां उनको कागज भी सौंप दिए गए हैं। दूसरी किताब का भी मामला सामने आया है। उसको लेकर भी पूरी जांच की जाएगी और अगर ऐसा विवादास्पद कंटेंट उसमें मिलता है तो उसको भी इसी में जोड़ दिया जाएगा।
#इंदौर में विवादित पुस्तक मामले पर गृह मंत्री #डॉ_नरोत्तम_मिश्रा का बयान, विवादास्पद लेखिका #डॉ_फरहत_खान को #पुणे में गिरफ्तार कर लिया है।@drnarottammisra #IndoreLawCollege #FarhatKhan #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/3vsOi8Z6NF
— Peoples Samachar (@psamachar1) December 8, 2022
हिंदू संगठनों के खिलाफ लिखी ये बातें
शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में रखी डॉ. फरहत खान की किताब में विश्व हिंदू परिषद को लेकर लिखा है- हिंदू सांप्रदायिक विध्वंशकारी विचारधारा के नाम में उभर रहा है। विश्व हिंदू परिषद जैसा संगठन हिंदू बहुमत का राज्य स्थापित करना चाहता हैं और दूसरे समुदायों को शक्तिहीन बनाकर गुलाम बनाना चाहता हैं। पंजाब में सिखों के खिलाफ शिवसेना जैसे त्रिशूलधारी नए संगठनों ने मोर्चा बना लिया है। अपनी सांप्रदायिक गतिविधियों को मंदिरों और अन्य धार्मिक स्थलों से संचालित करने लगे हैं।

इसके अलावा लिखा- शिवसेना हिंदू राष्ट्र का नारा दे रही है, जो पूरे सिख समाज के विरुद्ध हैं। अब शिवसेना के नौजवान सिखों के घरों में डकैती और अनजानी घटनाएं कर रहे हैं। यहां तक कि निर्दोष सिखों की हत्याएं भी कर रहे हैं। हिंदू शिव सेना के लोगों ने बैंक में डकैतियां भी डाली हैं। पंजाब में जो कुछ हो रहा है, पंजाबी और उर्दू अखबार ही सही लिखते हैं और हिंदी अखबार झूठ। पंजाब का सच आज यह है कि मुख्य आतंकवादी हिंदू हैं और सिख प्रतिक्रिया में आतंकवादी बन रहा है।

दो समूहों के बीच वैमनस्य फैलाने की FIR
भंवरकुआं थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने बताया कि ‘सामूहिक हिंसा एवं दांडिक न्याय पद्धति’ शीर्षक वाली किताब की लेखिका डॉ. फरहत खान, प्रकाशक अमर लॉ पब्लिकेशन, संस्थान के प्राचार्य डॉ. इनामुर्रहमान और संस्थान के प्राध्यापक मिर्जा मोजिज बेग के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। यह एफआईआर शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय के एक छात्र की शिकायत पर भारतीय दंड विधान की धारा 153-ए (धर्म के आधार पर दो समूहों के बीच वैमनस्य फैलाना), 295-ए (किसी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जान-बूझकर किए गए विद्वेषपूर्ण कार्य) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत दर्ज की गई है।
छात्रों का दावा- 5 साल से पढ़ा रहे थे किताब
कॉलेज में एबीवीपी के अध्यक्ष दीपेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि यह किताब कॉलेज की लाइब्रेरी में पिछले पांच सालों से पढ़ाई रही है। डॉ. फरहत खान की किताब ‘सामूहिक हिंसा एवं दांडिक न्याय पद्धति’ में हिंदू समुदाय, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी जैसे संगठनों के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक बातें लिखी गई हैं। उन्होंने कहा कि मामला तूल पकड़ने के बाद कॉलेज प्रबंधन ने इसे आनन-फानन में लाइब्रेरी से हटवा दिया।
प्रकाशक बोले- लेखिका मांग चुकी हैं माफी
इधर, किताब के प्रकाशक अमर लॉ पब्लिकेशन के हितेश खेत्रपाल ने कहा- किताब का पहला संस्करण 2015 में छापा गया था। 2021 में इसके विवादित अंशों के बारे में पता चलने पर हमने इसकी लेखिका डॉ. फरहत खान से चर्चा कर किताब के संबंधित पेज बदलवा दिए थे। विवादित अंशों को लेकर किताब की लेखिका पहले ही माफीनामा दे चुकी हैं।
मामले ने पकड़ा तूल
लॉ कॉलेज में विवाद की शुरुआत गुरुवार को हुई थी। उस दिन एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने संस्थान के कुछ शिक्षकों पर नए छात्रों के बीच धार्मिक कट्टरता को बढ़ावा देने का आरोप लगाया था। कार्यकर्ताओं का कहना था कि ये शिक्षक नए छात्रों के उनके मन में देश की सरकार और सेना को लेकर नकारात्मक बातें भर रहे हैं। हंगामे के बाद कॉलेज के तत्कालीन प्राचार्य डॉ. इनामुर्रहमान ने 6 प्रोफेसर्स को शैक्षणिक कार्य से 5 दिन के लिए हटाने की बात कही थी। उन्होंने जिला अदालत के किसी रिटायर्ड जर्ज से आरोपों की जांच कराने की भी बात कही थी।
ये भी पढ़ें: Indore Law College Controversy : भोपाल से जांच समिति पहुंची लॉ कॉलेज, गृह मंत्री बोले- डॉक्टरेट की डिग्री होगी वापस
ये भी पढ़ें: Indore Law College Controversy : जानें लॉ कॉलेज में किताब को लेकर क्यों हो रहा विवाद, ऐसा क्या लिखा है ?
ये भी पढ़ें: इंदौर के लॉ कॉलेज में पढ़ाई जा रही थी हिंदुओं और RSS के खिलाफ भड़काने वाली किताब, FIR के बाद प्रिंसिपल का इस्तीफा