
भोपाल। जीतू पटवारी ने बुधवार को कांग्रेस के मीडिया विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी छोड़ने की पेशकश की है। कांग्रेस में ‘एक व्यक्ति-एक पद’ का फार्मूला लागू हो गया है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी घोषणा की है। जीतू पटवारी के पास अभी दो पद है।
जीतू पटवारी ने से मुक्त होने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ें: भोपाल नगर निगम आरक्षण : 23 वार्ड OBC के लिए आरक्षित, 12 पर महिलाएं होंगी उम्मीदवार
पटवारी बोले- ये जिम्मेदारी किसी अन्य को दी जाए
जीतू पटवारी ने बुधवार को ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, आदरणीय कमलनाथ जी, उदयपुर चिंतन शिविर में ‘एक व्यक्ति एक पद’ का निर्णय हुआ है। मप्र कांग्रेस में मैं कार्यकारी अध्यक्ष हूं, साथ ही मीडिया विभाग का अध्यक्ष भी। मेरा विनम्र निवेदन है कि मीडिया विभाग अध्यक्ष की जिम्मेदारी किसी अन्य साथी को दी जाए। आपने पूर्ण विश्वास के साथ मार्गदर्शन दिया, इसी कारण मैं जवाबदेही से कार्य पूर्ण कर पाया। आपका ह्रदय से आभार…