
जबलपुर। मप्र में रिश्वतखोरी पर लगाम लगाने के लिए लोकायुक्त की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने जिला होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ा।
नामांकन रद्द कराने की धमकी देकर मांगी रिश्वत
जानकारी के मुताबिक, प्रदीप कुमार ने आवेदक सैनिक पंकज पवार से किट जमा करने और नामांकन रद्द कराने की धमकी देकर रिश्वत मांगी थी। पंकज होमगार्ड सैनिक के पद पर पदस्थ है, जो लगभग 2 साल से अपनी पदस्थापना पर उपस्थित नहीं था। तीन महीने पहले ही उसने वापस इसमें ज्वाइनिंग दी थी। इसके बाद शर्मा ने उसे धमकाते हुए रिश्वत की मांग की थी।
परिसर में घूस लेते रंगे हाथों पकड़ा
सैनिक की शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम ने प्रदीप शर्मा को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए होमगार्ड कार्यालय के बाहर परिसर में रंगे हाथों पकड़ा। लोकायुक्त टीम में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक भूपेंद्र दीवान शामिल रहे।
ये भी पढ़ें: VIDEO : आदिवासियों के साथ झूमे CM शिवराज, द्रोपर्दी मुर्मू को राष्ट्रपति पद का प्रत्याशी बनाने पर किया आभार कार्यक्रम