भोपालमध्य प्रदेश

MP Mausam Update : प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट! शिप्रा नदी उफान पर, 10 संभागों में बिजली गिरने की संभावना

मध्यप्रदेश में लगातार दो दिन से हो रही भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। प्रदेश में अब तक 24 इंच बारिश हो चुकी है। बता दें कि सामान्य बारिश का कोटा 23 इंच का है, यानी कि 1 इंच ज्यादा पानी गिर गया। राजधानी भोपाल के लगभग सभी बाजारों और सड़कों पर पानी भर गया है। कोलार डैम के 8 में से 2 गेट खोलना पड़े। वहीं, तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।

शिप्रा नदी उफान पर

उज्जैन और आसपास के इलाकों में हो रही भारी बारिश से शिप्रा नदी भी उफान पर आ गई। बुधवार सुबह से ही नदी के किनारे जलमग्न हो गए थे। इसके बाद दिन में तेजी से नदी का पानी बढ़ना शुरू हुआ और रात होते-होते नदी का पानी बड़े पुल को पार कर गया। बता दें कि बाढ़ की वजह से नदी किनारे रहने वाले लोगों को बाहर निकाला गया। वहीं, कई लोग अपने घरों की ऊपरी मंजिल पर पहुंच गए।

इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोले

तवा बांध से छोड़े जा रहे पानी से खंडवा में इंदिरा सागर बांध का जलस्तर 260 मीटर तक पहुंच गया। वहीं, बुधवार रात 10 बजे इंदिरा सागर बांध के 12 गेट खोले गए। 2154 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही पावर हाउस में बिजली उत्पादन की 8 टरबाइन के जरिए भी 1840 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

कहां-कितनी बारिश हुई ?

पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के रीवा, जबलपुर, शहडोल, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल एवं इंदौर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर, सागर संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर, ग्वालियर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर तथा चंबल संभाग के जिलों में कहीं-कहीं बारिश दर्ज की गई है। भैंसदेही में 24, सोनकच्छ में 17, सैलाना, जैसीनगर में 15, जावर, नागदा, बेगमगंज, रतलाम में 13, शमशाबाद, रेहली में 12, बिरसा, ढीमरखेड़ा, बाजना, नरसिंहगढ़ में 11, आगर, खातेगांव, सिमरिया में 10 सेमी. पानी गिरा है।

मौसम विभाग का अलर्ट !

मौसम विभाग का पूर्वानुमान कहता है कि अगले 24 घंटों के दौरान शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में अधिकांश स्थानों पर बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।

ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम एवं जबलपुर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। यहां ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

येलो अलर्ट

भोपाल एवं शहडोल संभागों के जिलों में श्योपुरकलां, छतरपुर एवं सागर जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने यहां येलो अलर्ट जारी किया है।

10 संभागों में बिजली गिरने की संभावना

मौसम विभाग ने इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल, शहडोल, जबलपुर, सागर, रीवा, चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं-कहीं गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button