इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

इंदौर : अज्ञात आरोपियों ने महिला के साथ की धोखाधड़ी, पुलिस चेकिंग का कहकर जेवर उतरवा लिए

इंदौर। शहर में एक बार फिर धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला को पुलिस चेकिंग का कहकर कुछ अज्ञात आरोपियों द्वारा उसके साथ धोखाधड़ी की गई। आरोपियों द्वारा महिला को अपनी बातों में उलझा कर उसके सोने के टॉप्स उतरवा लिए और मौके से फरार हो गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

क्या है मामला ?

एडिशनल डीसीपी राजेश रघुवंशी के अनुसार, सेंट्रल कोतवाली थाना क्षेत्र से अपने घर जा रही महिला रेखा मोदी (53 वर्षीय) जो कि पंढरीनाथ इलाके में रहती है वह अपने घर जा रही थी तभी रास्ते में आकाश नमकीन वाले के सामने किराना गली सियागंज में कुछ अज्ञात बदमाश आए और रेखा से कहने लगे कि आगे पुलिस की चेकिंग चल रही है। तुम तुम्हारे सोने के टॉप्स उतार कर रख लो, वहीं अज्ञात आरोपियों ने कुछ रूपए महिला के बैग में रख दिए। कुछ दूर जाकर आरोपियों ने अपने रुपए महिला के बैग से लिए और वहां से चले गए। जब महिला ने अपने सोने के टॉप्स बैग में देखें तो वह नहीं मिले, जिसके बाद उसने थाने पहुंचकर पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की है।

(इनपुट – हेमंत नागले)

ये भी पढ़ें- भिंड-ग्वालियर नेशनल हाईवे पर हादसा : यात्रियों से भरी बस और ट्रैक्टर-ट्रॉली में जोरदार टक्कर, दो की मौत; 30 से ज्यादा घायल

संबंधित खबरें...

Back to top button