भारतीय नौसेना के INS विशाखापट्टनम से सबसे ताकतवर मिसाइल ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया है। भारतीय नौसेना के मुताबिक इस मिसाइल का परीक्षण पश्चिमी तट के पास समुद्र में किया गया है। ब्रह्मोस मिसाइल के समुद्र से समुद्र में हमला करने वाले वैरिएंट ने अपनी अधिकतम सीमा हासिल की और टारगेट को पूरी सटीकता के साथ ध्वस्त कर दिया।
Advanced sea to sea variant of BrahMos Supersonic Cruise missile was tested from INS Visakhapatnam today. Missile hit the designated target ship precisely. @indiannavy @BrahMosMissile#SashaktBharat#AtmaNirbharBharat pic.twitter.com/BbnazlRoM4
— DRDO (@DRDO_India) January 11, 2022
क्या है ब्रह्मोस ?
जानकारी के अनुसार, ब्रह्मोस भारतीय नौसेना के युद्धपोतों की मुख्य हथियार प्रणाली है। इसे लगभग सभी सतह प्लेटफार्मों पर तैनात किया गया है। बता दें कि पानी के नीचे का संस्करण भी विकसित किया जा रहा है। जिसका उपयोग न केवल भारत की पनडुब्बियों द्वारा किया जाएगा, बल्कि मित्र देशों को निर्यात के लिए भी पेश किया जाएगा।
Congratulations Team #DRDO for the successful testing of the advanced Supersonic Sea-to-Sea variant of the 'BrahMos' Cruise missile.
It is a roaring development under the #AtmanirbharBharat initiative of visionary PM @narendramodi Ji. https://t.co/YmrOIJEJYr
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 11, 2022
DRDO का सफल परीक्षण
भारत और रूस के बीच मिसाइल एक संयुक्त उद्यम है। जहां रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) भारतीय पक्ष का प्रतिनिधित्व करता है। बता दें कि मिसाइल का परीक्षण INS विशाखापट्टनम से किया गया था, जो हाल ही में शामिल भारतीय नौसेना का नवीनतम युद्धपोत है।