
हेमंत नागले, इंदौर। लसूड़िया थाना क्षेत्र में 17 फरवरी 2022 को असिस्टेंट कमिश्नर के घर चोरी की वारदात के बाद चोरों का सुराग लगाते हुए पुलिस ने बड़े गैंग को पकड़ा है। इस वारदात में चोरों ने सोने- चांदी के आभूषण सहित लाखों रुपए पार किए थे। इनकी तलाश के दौरान पुलिस को भोपाल के मुखबिर से सूचना मिली कि तीन ऐसे शातिर चोर हैं, जो भोपाल में रहकर लग्जरी लाइफ जी रहे हैं। पुलिस ने लगातार इन चोरों की रेकी की। जब यह पकड़े गए तो पुलिस भी चौंक गई। इन शातिर चोरों ने राजगढ़ – भोपाल रोड पर 10,000 स्क्वायर फीट का एक फार्महाउस बना रखा था। इसमें कई एसी और लग्जरी रूम थे। स्विमिंग पूल भी बना था। ये चोर वारदात के बाद अपने फॉर्म हाउस में लग्जरी लाइफ जीते थे।
टेलीकम्युनिकेशन कंपनी का अधिकारी बताते थे

एडिशनल डीसीपी राजेश व्यास ने बताया कि 17 फरवरी 2022 को जब इंदौर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में यह चोरी की वारदात हुई थी, उसके बाद पुलिस लगातार चोरों की तलाश कर रही थी। हुलिए के आधार पर पुलिस ने भोपाल के मुखबिर को भी सक्रिय किया। यहां तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा। इनके नाम अनूप सिंह, अभिषेक सिंह और अमित सिंह हैं। भोपाल के रहने वाले तीनों चोर स्कॉर्पियो से घूमते थे और खुद को टेलीकम्युनिकेशन कंपनी का अधिकारी बताते थे। यह जहां वारदात को अंजाम देते थे वहीं पर ही वह सोने गलाने का सामान और सभी औजार लेकर जाते थे। यदि नकली सोना होता तो उसे छोड़कर चले जाते थे। ताला तोड़ने के साथ ही उनके पास वॉकी-टॉकी भी मिले हैं। इससे वे इलाके में पुलिस का मूवमेंट होता तो तुरंत अपने साथियों को आगाह कर देते थे।
5 किलोमीटर की रेंज में चलता था वॉकी टॉकी
आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह मोबाइल का उपयोग नहीं करते हैं, क्योंकि मोबाइल पुलिस ट्रैक कर लेती है। इसलिए उन्होंने ऑनलाइन वॉकी-टॉकी मंगाए और इसी से वह एक दूसरे के संपर्क में रहते थे। एक आरोपी हमेशा वारदात की जगह से 5 किलोमीटर दूर रहता था और यदि पुलिस का कोई मूवमेंट होता तो तुरंत अपने साथियों को वह जानकारी दे देता था। पकड़े गए आरोपियों के पास से सोने चांदी के आभूषण घड़ियां और कटर बरामद हुआ है, जिससे वह वारदात को अंजाम देते थे। अलग-अलग तरह की तारों को खोलने के लिए भी उनके पास एक टॉर्च के साथ चाबी थी, जिससे उन्होंने ऑनलाइन खरीदा था।