जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में दो सड़क हादसे : एक युवक की मौके पर मौत, दूसरे ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए हैं। बता दें कि कुंडम में सड़क किनारे बैठे युवक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी, जिसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं तिलवारा क्षेत्र में घायल एक युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल दोनों मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें : खंडवा में सड़क हादसा : आदिवासी सम्मेलन में जा रही बस पलटी, 10 यात्री घायल

कुंडम क्षेत्र का मामला

कुंडम पुलिस को जुझारी पुल के पास सोमवार रात को हादसे की जानकारी मिली थी। बता दें कि इमलई राजा निवासी स्वराज सिंह उइके और बड़ा भाई मैकू सिंह बाइक से घर जा रहे थे। जुझारी गांव के पास स्वराज सिंह ने निस्तार के लिए बाइक रुकवाई। उस वक्त उसका भाई मैकू रोड किनारे बैठा हुआ था। तभी जबलपुर की ओर से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में मैकू सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें : रतलाम में सड़क हादसा : कार और डंपर में भिड़ंत, एक ही परिवार के 4 लोग घायल

तिलवारा क्षेत्र का मामला

जानकारी के मुताबिक, तिलवारा क्षेत्र के सगड़ा में एक दिसंबर को घायल घमापुर चौक बेलबाग निवासी 25 वर्षीय जयदीप सोनकर ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

जबलपुर से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button