
मप्र के सिंगरौली जिले में आकाशीय बिजली ने कहर बरपाया। शनिवार को दोपहर तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। जबकि, 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों का उपचार चितरंगी स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने घटना पर दुख जताया है।
मवेशी चराने गए थे जंगल
जानकारी के मुताबिक, चितरंगी थाना क्षेत्र के करहिया गांव के 10 से 12 लोग मवेशी चराने के लिए जंगल गए थे। दोपहर में तेज गरज के साथ पानी बरस रहा था। बारिश से बचने के लिए सभी लोग पेड़ों के नीचे खड़े हो गए। इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, 5 लोग घायल हो गए है।
घटना पर सीएम ने जताया दुख
सीएम शिवराज ने घटना पर दुख जताते हुए कहा, सिंगरौली जिले में आकाशीय बिजली गिरने से कई अनमोल जिंदगियों के निधन के दुखद समाचार प्राप्त हुआ। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति और परिजनों को यह दुख सहन करने की क्षमता देने की प्रार्थना करता हूं। घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।
हादसे में इनकी हुई मौत
- मेरु प्रसाद साकेत 52 साल।
- श्यामलाल कोल 55 साल।
- लक्ष्मण प्रसाद कोल 40 साल
ये भी पढ़ें: VIDEO : हाईवे पर आग का गोला बनी चलती कार, प्रॉपर्टी डीलर और ड्राइवर ने इस तरह बचाई अपनी जान
हादसे में ये हुए घायल
- देवराजी देवी साकेत 60 साल।
- भोला प्रसाद कोल 50 साल।
- गुड्डी देवी कोल 38 साल।
- बुद्धिराम साकेत 45 साल।
- भग्गन कोल 55 साल।