
ग्वालियर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां नशे में नाना और मामा ने अपने ही भांजे को इतनी बेरहमी से डंडों से पीता की उसकी मौत हो गई। आरोपियों के साथ मृतक नशा कर रहा था। नशे में ऊंची आवाज में बोलना आरोपियों को पसंद नहीं आया और उसे पीटना शुरू कर दिया। ये घटना शुक्रवार-शनिवार दरमियानी रात हस्तिनापुर नाथों की पहाड़िया की है।
नाथों की पहाड़िया पर शराब पी रहे थे तीनों
जानकारी के मुताबिक, हस्तिनापुर के तोड़ गांव स्थित नाथों की पहाड़िया निवासी सूरज पुत्र लच्छी नाथ (18) की उसके ही नाना लगने वाले राजू नाथ और मामा रवि नाथ ने उसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी है। बचपन में ही मां-पिता के चले जाने पर सूरज अपने नाना के साथ ही रहता था। नाना ने बचपन से मृतक को पाल पोसकर बढ़ा किया था। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को नाथों की पहाड़िया पर तीनों ही शराब पी रहे थे।
पुरानी बात पर हुआ झगड़ा
स्थानीय लोगों ने बताया कि शाम को तीनों में झगड़ा हुआ था। नशा करते समय सूरज ने अपने नाना और मामा से ऊंची आवाज में बात करते हुए कोई पुरानी बात पर बहस शुरू कर दी, जिससे उनमें झगड़ा हो गया। उस समय मौके पर कुछ अन्य रिश्तेदार व स्थानीय लोगों ने दोनों को अलग-अलग कर दिया, लेकिन रात को फिर दोनों आमने-सामने आ गए। दोनों ही नशे में धुत थे। इसके बाद दोनों में गाली-गलौज शुरू हो गई। फिर सूरज को उनके नाना व मामा ने लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया।
मौत होने तक बेरहमी से पीटा
नशे में धुत राजू नाथ और रवि नाथ सूरज तब तक पीटते रहे जब तक कि उसकी जान नहीं निकल गई। जब आसपास के लोगों ने उन्हें रोका तो सूरज की मौत हो चुकी थी। इसके बाद हमलावर मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निगरानी में लेकर रात को ही अस्पताल पहुंचाया। शनिवार सुबह उसका पोस्टमार्टम किया गया है। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। शनिवार सुबह हत्या के आरोपियों को पुलिस हिरासत में ले लिया है।
ये भी पढ़ें: Shivpuri News : अनियंत्रित होकर पलटा मिर्च से भरा ट्रक, दो की मौत; दिल्ली जा रहा था ट्रक