
भुवनेश्वर। ओडिशा के भाजपा विधायक जयनारायण मिश्रा ने एक महिला पुलिसकर्मी को धक्का मार दिया। बुधवार को जयनारायण ने संबलपुर में भाजपा के विरोध प्रदर्शन के दौरान एक महिला पुलिस पुलिसकर्मी को कथित तौर पर धक्का देकर विवाद खड़ा कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि, विधायक ने इस आरोप को खारिज कर दिया और उलटा धनुपाली थाना इंचार्ज अनीता प्रधान पर ही धक्का देने का आरोप लगा दिया। दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
इंस्पेक्टर बोलीं- मुझे डकैत कहा
इंस्पेक्टर प्रधान ने बताया, ‘जब भाजपा कार्यकर्ता कलेक्टर के परिसर में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तब मैंने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की। इस दौरान जयनारायण मेरे सामने आए और पूछने लगे की मैं कौन हूं। जब मैंने अपनी पहचान बताई तो उन्होंने मुझ पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया और मुझे डकैत कहा। मैंने जयनारायण से पूछा की वह मुझ पर ऐसे आरोप क्यों लगा रहे हैं तो उन्होंने मेरा चेहरा पकड़ कर धक्का दे दिया।’
#ओडिशा के #भाजपा विधायक #जयनारायण_मिश्रा ने एक महिला #पुलिसकर्मी को मारा धक्का। इंस्पेक्टर बोलीं- मुझे डकैत और घूसखोर कहकर अपमानित किया। सोशल मीडिया पर #वायरल हो रहा #वीडियो।@BJP4Odisha #JayanarayanMishra @odisha_police #PeoplesUpdate pic.twitter.com/BrBAJYU4rX
— Peoples Samachar (@psamachar1) February 16, 2023
महिला पुलिसकर्मी ने मुझे धक्का दिया : विधायक
भाजपा विधायक जयनारायण मिश्रा ने अपने ऊपर लगे आरोप को खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा- जब महिला पुलिस भाजपा महिला कार्यकर्ताओं के साथ दुर्व्यवहार कर रही थीं तो मैं पुलिस के पास यह पूछने गया कि मामला क्या है। तभी उनमें से एक महिला पुलिसकर्मी ने मेरे पैर पर मार दिया। जब मैंने बैरिकेड ही पार नहीं किए तो इंस्पेक्टर को धक्का कैसे दे सकता हूं। लेकिन इंस्पेक्टर ने मुझसे कहा कि मैं पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहा था और उन्होंने मुझे धक्का दे दिया। पुलिस पर आरोप लगाए गए थे, इसलिए उन्होंने ऐसी साजिश रची। मैं उन्हें जानता तक नहीं हूं।
बिगड़ते कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी कर रही थी विरोध
बता दें कि यह पूरी घटना संबलपुर में जिला कलेक्टर के कार्यालय के बाहर बीजेपी के द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन के दौरान हुई थी। राज्य में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर पार्टी राज्यव्यापी आंदोलन कर रही है। जिसके तहत यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था।
घटना की फील्ड रिपोर्ट मांगी है और मामले की जांच की जाएगी। हालांकि, ओडिशा पुलिस सर्विस एसोसिएशन ने मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए DIG से बात की है। – संबलपुर SP बी गंगाधर