
धार। मध्य प्रदेश के धार जिले में मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ट्रक ने खड़ी बस को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक यात्री मौत हो गई। जबकि, 30 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। जिसमें 4 की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
ट्रक की टक्कर के बाद तीन बार पलटी बस
जानकारी के मुताबिक, बस औद्योगिक क्षेत्र हातोद में इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन हाईवे किनारे अमृत पेपर मिल के बाहर खड़ी थी। इस दौरान बस में मिल के कुछ कर्मचारी बैठ चुके थे और कुछ बैठने बाकी थे, तभी अचानक पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी और यह हादसा हो गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि बस ने तीन बार पलटी खाई और पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
इस हादसे में आमोद कुमार निवासी बिहार की मौत हो गई है। वहीं, घटना के बाद सूचना मिलने पर सरदारपुर एसडीएम राहुल चौहान तत्काल मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने बीएमओ शीला मुजाल्दा को घायलों के उपचार के लिए दिशा निर्देश दिए हैं।
ट्रक ड्राइवर फरार
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही ट्रक ड्राइवर की तलाश की जा रही है।