इंदौरमध्य प्रदेश

MP की बेटी ने जीता ब्रॉन्ज मेडल, विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में मंगोलियन को पछाड़ा; CM शिवराज ने दी बधाई

बुल्गारिया में हुई विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में मप्र का डंका बजा है। उज्जैन की रेसलर प्रियांशी प्रजापत ने मंगोलिया की मुंखगेरे मुंखबत को हराकर ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा किया। प्रियांशी प्रजापत ने 50 किलोग्राम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। प्रियांशी प्रजापत ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर अपने शहर प्रदेश एवं देश का नाम गौरवान्वित किया।

मंगोलियन को हराकर जीता ब्रॉन्ज

15 अगस्त से 21 अगस्त के बीच बुल्गारिया में हुई विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में 30 देशों के खिलाड़ियों ने पार्टिसिपेट किया था। प्रियांशी प्रजापत ने चैंपियनशिप में शीर्ष-16 राउंड में अंडर-23 एशियाई चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता कजाकिस्तान की लौरा गानिकजी को 8-0 से हराया। वहीं क्वार्टर फाइनल में उन्होंने यूक्रेन की एडा केरिमोवा को 9-7 से मात दी।

प्रियांशी प्रजापत को सेमीफाइनल में जापान की उमी इतो के हाथों तकनीकी श्रेष्ठता (10-0) के आधार पर हार मिली। हालांकि ब्रॉन्ज मेडल मैच में उन्होंने मंगोलिया की मुंखगेरे मुंखबत को (12-4) से हराकर मेडल अपने नाम किया। विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में जीत दर्ज करने के बाद शनिवार रात को उज्जैन पहुंचीं प्रियांशी का जोरदार स्वागत हुआ।

CM शिवराज ने दी बधाई

मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रियांशी को बधाई दी। उन्होंने ट्वीट कर कहा, उज्जैन की अपनी भांजी प्रियांशी प्रजापत को विश्व जूनियर कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर भारत का परचम लहराने पर हार्दिक बधाई। आपने सिद्ध कर दिया कि जहां चाह हो, वहां राह को निकलना ही पड़ता है। प्रियांशी बेटी आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं और आशीर्वाद!

पिता का सपना है कि प्रियांशी ओलम्पिक में खेले

बता दें कि प्रियांशी के पिता मुकेश प्रजापत भी अपने समय के अच्छे रेसलर रह चुके हैं। 18 साल की प्रियांशी चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर की हैं। सबसे बड़ी बहन सृष्टि का ब्रेन हेमरेज से निधन हो चुका है। वो भी रेसलर थीं। दूसरे नंबर की बहन नूपुर भी रेसलर हैं और सभी बहनों में सबसे छोटा भाई भी कुश्ती के दांव-पेंच सीख रहा है। मां हाउस वाइफ हैं। प्रियांशी के पिता का सपना है कि प्रियांशी ओलम्पिक में खेले और अपने देश के लिए गोल्ड मेडल जीतकर लाए।

प्रियांशी कई मेडल जीत चुकी हैं

प्रियांशी अब तक 600 से ज्यादा कुश्ती लड़ चुकी है और कई नेशनल मेडल जीत चुकी है। प्रियांशी इससे पहले खेलो इंडिया 2019 में ब्रॉन्ज, खेलो इंडिया 2020 में गोल्ड और खेलो इंडिया 2021 में गोल्ड जीत चुकी हैं। 2018 सोनीपत में हुई नेशनल चैम्पियनशिप में 2 गोल्ड जीते थे। 2019 एशियन चैम्पियनशिप में हिस्सा ले चुकी हैं। अब प्रियांशी 1 सितंबर से 5 सितंबर तक केरला में होने वाला नेशनल टूर्नामेंट खेलने की तैयारी कर रही हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button