
अशोक गौतम-भोपाल। उज्जैन, इंदौर और रीवा में चार नए आईटी पार्क निर्माण की तैयारी शुरू कर दी गई है। मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम (एमपीएसआईडीसी) इंदौर में पहले से दो आईटी पार्क बना चुका है, जो दोनों फुल हैं। अब दो और बनाए जा रहे हैं। इसके साथ ही ग्वालियर, जबलपुर तथा सतना में आईटी पार्क बनाने के लिए सर्वे किया जा रहा है। साथ ही यहां शहर के बीचोंबीच जमीन की भी तलाश की जा रही है। उज्जैन, इंदौर और रीवा में जगह आरक्षित कर ली गई है। इन शहरों में आईटी के लिए कंपनियों से भी निवेश के लिए चर्चा की जा रही है।
पार्क को 3 मॉडल पर बनाएंगे
- पहला मॉडल प्लग एंड प्ले के आधार पर होगा, जहां लोग किराए से स्पेस लेंगे।
- दूसरा मॉडल भवन का कुछ हिस्सा खरीद कर कंपनियां काम शुरू करेंगी।
- तीसरा मॉडल जहां कंपनियों को भूखंड उपलब्ध कराया जाएगा। यहां कंपनियां अपनी खुद की बिल्डिंग बनाकर काम शुरू करेंगी। पार्कों में लाइट, पंखा, एसी, पानी, लिफ्ट, कुर्सी-टेबल और सुरक्षा की व्यवस्था होगी। डिमांड के अनुसार यहां डिजाइन और पार्टीशन किया जा सकेगा।
कहां-कहां बन रहा पार्क
- उज्जैन में इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बनाया जा रहा है। आईटी पार्क की क्षमता सवा लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा है। इसकी लागत 46 करोड़ रुपए से ज्यादा होगी। रिस्पॉन्स और डिमांड आने पर इसकी क्षमता तीन लाख स्क्वायर फीट से ज्यादा बढ़ाई जाएगी।
- इंदौर में दो नए आईटी पार्क बनाए जा रहे हैं, पहला आईटी पार्क कैंपस में होगा, इसकी क्षमता दस लाख स्क्वायर फीट होगी, जिसकी लागत 500 करोड़ होगी।
- दूसरा आईटी पार्क इलेक्ट्रॉनिक कॉम्प्लेक्स में बनेगा। इसके निर्माण की लागत 40 करोड़ के करीब होगी। इसका पूरा एरिया ढाई लाख स्क्वायर फीट का होगा।
- इंदौर में अतुल्यम-क्रिस्टल आईटी पार्क पहले से हैं जो फुल हैं।
- रीवा में आईटी पार्क सिरमौर चौराहे में बनाया जा रहा है।
- पार्क के निर्माण की लागत 54 करोड़ होगी, एरिया डेढ़ लाख स्क्वायर फीट के आस पास होगा।
प्रदेश में इंदौर सहित कई शहरों में आईटी पार्क बनाए जाएंगे। इसके अलावा कई शहरों में आईटी पार्क बनाने के लिए सर्वे और भूखंड की तलाश की जा रही है। – चंद्रमौली शुक्ला, एमडी, मध्य प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास निगम