
एंटरटेनमेंट डेस्क। शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर सुपर डुपर हिट गई थी। लेकिन इसके कलेक्शन को लेकर कई तरह के सवाल उठते रहे। ऐसे में काजोल के एक स्टेटमेंट ने इसमें आग में घी डालने जैसा काम किया है। एक्ट्रेस ने एसआरके से इसकी कमाई को लेकर सवाल पूछ डाला।
काजोल के इस सवाल पर बवाल!
‘द ट्रायल’ वेब सीरीज के दौरान दिए एक इंटरव्यू का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें काजोल शाहरुख की पोल खोलती दिखीं। इस इंटरव्यू में काजोल से पूछा गया अगर उन्हें मौका मिला, तो वो शाहरुख खान से क्या पूछना चाहेंगी। इसके जवाब में काजोल कहती हैं- शाहरुख खान! क्या पूछूं उससे, सब तो है उसका सोशल मीडिया पर… ‘पठान’ ने असल में कितने पैसे कमाए ? इतना कहने के साथ ही वो हंसने लगती हैं। काजोल ने हंसी-हंसी में इस सवाल को टाल दिया, लेकिन इस पर हेटर्स की नजर जरूर पड़ गई। इसके बाद से ही मेकर्स को ट्रोल किया जा रहा है।
वहीं, इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में कमाल आर खान ने लिखा- काजोल पठान के बिजनेस का मजाक उड़ा रही हैं। जरूर घर में अजय देवगन से डिस्कस किया होगा। बताया जाता है कि पठान ने सभी रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए दुनियाभर में एक हजार करोड़ तक की कमाई की थी।
Kajol is making fun of #Pathaan business. Means Ajay must be discussing with her at home that @iamsrk has given fake collections. This is the real face of Bollywood. pic.twitter.com/12bvOIF4X7
— KRK (@kamaalrkhan) July 15, 2023
Ask SRK ने यूजर ने ये क्या पूछ लिया
दरअसल, हाल ही में शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर Ask SRK सेशन किया। इस दौरान एक यूजर ने लिखा- “तुम क्या अपनी मूवी के टिकट खुद ही खरीद लेते हो ?” इसके जवाब में शाहरुख ने कहा- “तुम क्या अपने काम की सैलरी ख़ुद पे करते हो ??”
गौरतलब है कि फिल्म ‘पठान’ की कमाई को लेकर आम जनता के मन में भी कई सवाल थे। उन्हें मौका मिला तो उन्होंने खुद शाहरुख से भी पूछा, लेकिन जवाब आप सबके सामने हैं।
काजोल का वर्क फ्रंट
एक्ट्रेल काजोल हाल ही में डायरेक्टर सुपर्ण वर्मा की वेब सीरीज ‘द ट्रायल : प्यार, कानून, धोखा’ रिलीज हुई है। बता दें कि ये एक कोर्ट ड्रामा सीरीज है, जिसमें काजोल एक वकील के रोल में नजर आई हैं। फैंस इस वेब सीरीज में उनकी भूमिका की काफी तारीफ कर रहे हैं। वहीं, इस सीरीज में एक्ट्रेस ने पहली बार ऑनस्क्रीन किस भी किया है।
ये भी पढ़ें- Salman Khan के नाम का गलत इस्तेमाल! एक्टर ने ट्वीट कर लिखा- हमने कोई एजेंट हायर नहीं किया… फैंस को किया अलर्ट