
धार। जिले के बदनावर में कीटनाशक मिली शराब पीने से जीजा और साले की मौत हो गई है। ये घटना ग्राम पंचायत बोरदा के मजरे सालरियापाड़ा की है। एक ने बदनावर अस्पताल से रतलाम ले जाते समय रास्ते में और दूसरे ने अस्पताल में दम ही तोड़ दिया।
क्या है पूरा मामला ?
जानकारी के मुताबिक, सालरियापाड़ा में राजाराम पिता शंभू भील (40) घर पर शराब पी रहा था। इस दौरान दूर के रिश्ते का साला भूरालाल पिता मोती भील (38) निवासी दायमापाड़ा पंचायत सेमलखेड़ा आ गया। यहां राजाराम ने साले से कहा कि उसने शराब में जहर मिला दिया है, लेकिन फिर भी भूरालाल नहीं माना और उसने भी वह शराब पी ली। इसके कुछ देर बाद दोनों की तबीयत बिगड़ने लगी।
परिजनों ने दोनों को बदनावर सिविल हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद राजाराम को रतलाम रेफर किया गया। अस्पताल से ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। जबकि, गंभीर हालत होने से भूरालाल को भी रतलाम रेफर किया गया। जहां शुक्रवार को उसकी भी मौत हो गई।
पुलिस ने मामला जांच में लिया
पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। शराब में जहर क्यों मिलाया गया, इसका कारण पुलिस और परिजनों को पता नहीं चल पाया है। शनिवार को दोनों का शवों का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।
ये भी पढ़ें: Shivpuri News : मिल की दीवार ढही, 3 महिला समेत 4 मजदूरों की मौत; मूंगफली के बोरों के वजन से हुआ हादसा