ताजा खबरराष्ट्रीयव्यापार जगत

सस्ता होगा ट्रेन का सफर : AC चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया होगा 25% कम, जोनल अधिकारी करेंगे तय

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे बोर्ड ने वंदे भारत सहित सभी ट्रेनों के AC चेयर कार, एक्जीक्यूटिव क्लास के किराए में 25% तक की कटौती करने का ऐलान किया है। रेलवे बोर्ड ने उन ट्रेनों में रियायती किराया योजना शुरू करने को कहा है, जिनमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50 प्रतिशत से कम सीटें भरी थीं। किराए की राशि में कितनी कमी की जाएगी, इसका फैसला बोर्ड ने जोन पर छोड़ दिया है।

किस आधार पर की जाएगी किराए में कमी

रेलवे बोर्ड ने रेलवे के विभिन्न जोनों से उन ट्रेनों में रियायत देने की प्रकिया उन ट्रेनों से शुरू करने को कहा है जिनमें पिछले 30 दिनों के दौरान 50 प्रतिशत से कम सीटें भरी हैं। रेलवे ने कहा कि, किराए में यह कमी ट्रेनों में सीट भरने के आधार पर की जाएगी। इसके अलावा किराया परिवहन के प्रतिस्पर्धी साधनों पर भी निर्भर करेगा।

बेसिक फेयर में मिलेगी छूट

रेलवे बोर्ड ने कहा कि, किराये में अधिकतम 25 प्रतिशत की छूट मूल किराये पर मिलेगी। इसके अलावा अन्य शुल्क जैसे आरक्षण शुल्क, सुपर फास्ट सरचार्ज, जीएसटी, आदि, ये सब वर्तमान की तरह ही लिए जाएंगें। रेलवे बोर्ड ने कहा कि यह छूट तत्काल प्रभाव से लागू की जाएगी। हालांकि, पहले से बुक किए गए यात्रियों के लिए किराया वापसी स्वीकार्य नहीं होगी।

अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button