राष्ट्रीय

पंजाब CM का ऐलान: दिल्ली एयरपोर्ट के लिए 15 जून से चलेंगी सरकारी वॉल्वो बसें, जानिए कितना है किराया

CM भगवंत मान ने आज एक बड़ा ऐलान किया है। जिसके मुताबिक पंजाब से दिल्ली स्थित इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए 15 जून से सीधी बसें चलेंगी। मान ने कहा कि हम आज पंजाबियों से किया गया एक और वादा पूरा कर रहे हैं। हमने पंजाब से दिल्ली एयरपोर्ट तक निजी बस माफियाओं की मनमानियों को खत्म करना शुरू कर दिया है।

कहां से कितनी बसें चलेंगी

मान ने कहा- 15 जून से चलने वाली सरकारी बसों का किराया प्राइवेट बसों के आधे से भी कम होगा। पंजाब रोडवेज और पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) हर रोज एयरपोर्ट के लिए 19 वोल्वो बसों का संचालन करेगी। इसके तहत जालंधर से रोजाना छह, चंडीगढ़ से चार, अमृतसर से तीन, पटियाला से रोजाना दो और पठानकोट, लुधियाना, होशियारपुर व कपूरथला से एक-एक वोल्वो बसें एयरपोर्ट जाएंगी।

कितना होगा किराया?

जालंधर से एयरपोर्ट तक प्रति यात्री को 1170 रुपए किराया देना होगा। यह बसें आठ घंटे में दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंचेंगी। वहीं, निजी आपरेटरों की तरफ से एयरपोर्ट तक प्रति यात्री से 2500 रुपए किराया वसूला जाता है और बसें 10 से 12 घंटे में एयरपोर्ट पहुंच पाती हैं।

कहां से किस समय चलेगी बस

अमृतसर : पहली बस सुबह नौ बजे, दूसरी बस 12 बजे, तीसरी बस 1.40 बजे रवाना होगी। सुबह नौ बजे रवाना होने वाली बस शाम 7.20 पर, दोपहर 12 बजे वाली रात 9.50 पर और दोपहर 1.40 बजे रवाना होने वाली बस रात 12.30 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

पठानकोट : दोपहर 1.40 बजे रवाना होने वाली बस रात 2.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचाएगी।

लुधियाना : सुबह 7.40 बजे रवाना होने वाली बस शाम पांच बजे एयरपोर्ट पहुंचेगी और सुबह नौ बजे रवाना होने वाली बस शाम पांच बजे पहुंचेंगी।

जालंधर : सुबह 11 बजे रवाना होने वाली बस शाम 7.30 बजे, दोपहर 1.15 बजे रवाना होने वाली बस रात नौ बजे, दोपहर 3.30 बजे रवाना होने वाली बस रात 11.30 बजे, पीआरटीसी की शाम सात बजे रवाना होने वाली बस अलसुबह तीन बजे एवं रात 8.30 बजे रवाना होने वाली बस सुबह 6.30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगी।

होशियारपुर : सुबह 6.40 बजे रवाना होने वाली वोल्वो शाम 4.30 बजे, कपूरथला से सुबह 10.45 पर रवाना होने वाली बस रात 10 बजे पहुंचेंगी।

चंडीगढ़ : दोपहर 1.40 बजे रवाना होने वाली बस रात नौ बजे, शाम 5.50 बजे रवाना होने वाली बस रात 12.20 बजे, सुबह 7.40 बजे रवाना होने वाली बस दोपहर 2.15 बजे और शाम 4.35 बजे रवाना होने वाली बस रात पौने 11 बजे एयरपोर्ट पहुंचेगी।

पटियाला : दोपहर 12.40 बजे रवाना होने वाली बस शाम 6.40 पर और शाम चार बजे रवाना होने वाली बस रात 10 बजे दिल्ली एयरोपोर्ट पहुंचेगी।

दिल्ली एयरपोर्ट से पंजाब आने वाली बसें

इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट नई दिल्ली से अलसुबह चार बजे, अलसुबह 4.30, सुबह पांच बजे, सुबह छह बजे, सुबह 7.20 बजे, सुबह आठ बजे, दोपहर 1.15 बजे, बाद दोपहर पौने तीन बजे, रात 8.50 बजे, रात 10 बजे, रात 10.40 बजे, रात 11.10 बजे, रात 11.40 बजे, रात एक बजे, रात सवा एक बजे, अलसुबह दो बजे, अलसुबह 2.40 बजे वाल्वो उपलब्ध होगी।

अन्य राष्ट्रीय खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button