भोपालमध्य प्रदेश

हादसा या आत्महत्या! भदभदा पुल के पास मिला युवक का शव, 2 दिन से तलाश रहे थे गोताखोर

भोपाल। शहर के कमला नगर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह भदभदा पुल के पास से एक युवक का शव मिला है। ये युवक गुरुवार रात को पिकनिक स्पाट सैर सपाटा में पुल की रैलिंग पर बैठने के दौरान तालाब में गिर गया था। मृतक बैरागढ़कलां का रहने वाला था। युवक हादसे का शिकार हुआ था या फिर उसने आत्महत्या की। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें: भूपेश सरकार पर बरसे CM शिवराज : बोले- भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ को तबाह और बर्बाद कर दिया, …इसलिए मैं मप्र के बच्चों का मामा हूं

पुलिस 2 दिन से कर रही युवक की तलाश

पुलिस के मुताबिक, गुरुवार रात को सैर सपाटा के पास लगी तालाब की रैलिंग पर बैठने के दौरान युवक के तालाब में गिरने की सूचना मिली थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने बताया था कि वह युवक रैलिंग के पास वर्कआउट कर रहा था। इसके बाद वह उछलकर रैलिंग पर बैठने की कोशिश करने लगा, तभी संतुलन बिगड़ने से युवक तालाब में गिर गया। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तालाब में खोज की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका था। शुक्रवार को भी तालाब में युवक की काफी तलाश करने के बाद भी कुछ भी पता नहीं चल सका था।

आत्महत्या या फिर हादसा ?

शनिवार सुबह साढ़े सात बजे भदभदा पुल के पास अज्ञात युवक का शव होने की सूचना मिली थी। गोताखोरों की मदद से शव को पानी से बाहर निकाला। तलाशी लेने के बाद मृतक की पहचान खजूरी सड़क थाना इलाके के गांव बैरागढ़कलां निवासी मोहित पुत्र छोटेलाल प्रजापति (23) के रूप में हुई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि युवक हादसे का शिकार बन गया, या फिर उसने आत्महत्या की है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button