भोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने सतना जिले की समीक्षा बैठक ली, अधिकारियों से कहा- गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जाए

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सतना जिले में संचालित शासकीय योजनाओं, निर्माण कार्यों और कानून व्यवस्था की स्थिति की वर्चुअली समीक्षा की। बैठक में सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं। बता दें कि इस दौरान बैठक में मंत्री रामखेलावन पटेल एवं वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

बैठक में सीएम ने क्या कहा ?

समीक्षा बैठक में सीएम शिवराज ने कहा कि जल जीवन मिशन सहित समस्त निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और समय सीमा में उन्हें पूर्ण करने में गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जाए। सभी पात्र व्यक्तियों को राशन सही मात्रा में निर्बाध रूप से उपलब्ध हो, यह सुनिश्चित किया जाए। सीएम शिवराज ने कहा कि भ्रष्टाचार करने वालों या व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर एफआईआर दर्ज की जाए।

ये भी पढ़ें- ‘सरकार’ का ‘ऑपरेशन नशा मुक्ति’, CM शिवराज ने की समीक्षा बैठक, नशे के कारोबारियों और माफियाओं पर कार्रवाई के दिए निर्देश

ये भी पढ़ें- शहडोल की समीक्षा बैठक में नाराज हुए CM शिवराज, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर को भी फटकारा

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button