
भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद होते नजर आ रहे हैं। यहां अयोध्या नगर में शराब कारोबारियों ने एक पुलिसकर्मी पर हमला कर दिया। पुलिसकर्मी कल्याण सिंह शराब दुकान बंद कराने पहुंचे थे, जिससे नाराज शराब कारोबारियों ने उन पर लाठी डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों को गिरफ्तार कर क्षेत्र में उनका जुलूस निकाला गया। वहीं पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने थाना प्रभारी रितेश शर्मा को सस्पेंड कर दिया।
क्यों किया गया टीआई को निलंबित
पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने बताया कि, तय समय के बाद थाना क्षेत्र में शराब दुकान खुली रहने के लिए जिम्मेदार मानते हुए थाना प्रभारी रितेश शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया है। इसके साथ ही बताया कि, शराब दुकान पर कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को चिट्ठी लिखी जाएगी। नियमों के उल्लंघन के तहत दुकान के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा जाएगा।
पुलिसकर्मी पर हमले का वीडियो आया सामने
वीडिया किसी कार सवार ने बनाया है। जिसमें देखा जा सकता है कि, आरोपी बीच सड़क पर पुलिसकर्मी पर डंडे से हमला कर रहे हैं। वहीं पुलिसकर्मी बचने की कोशिश करता है, लेकिन आरोपी उसे सड़क पर गिरा देते हैं। हमले में पुलिसकर्मी के हाथ पैर और सिर में चोट आई है। वहीं अयोध्या नगर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रयास, शासकीय कार्य में बाधा, मारपीट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।
#भोपाल : दो #शराब_कारोबारियों ने बीच सड़क #पुलिसकर्मी पर किया हमला, डंडों से मारा। शराब दुकान बंद कराने से थे नाराज, अयोध्या नगर का मामला; देखें #VIDEO #LiquorShop #Liquor @MPPoliceDeptt #Bhopal @dcpbhopal_zone1 @bhopalcomm @CollectorBhopal #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/w4eEqy5Boz
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 23, 2023
क्या है पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक, पुलिसकर्मी कल्याण सिंह मंगलवार रात करीब 1 बजे अयोध्या नगर क्षेत्र में संचालित अंग्रेजी शराब दुकान बंद कराने पहुंचे थे। जहां शराब दुकान के कर्मचारी अजीत दुबे, सचिन शांडिल्य और अमित पांडे एक कार के बोनट पर रखकर शराब पी रहे थे। यह देखकर पुलिसकर्मी ने डायल 100 के ड्राइवर को फोटो खींचने को कहा। जिससे वे भड़क गए और बदतमीजी करने लगे। इस दौरान अमित ने बोला कि, रोज दुकान बंद करने आ जाता है। तुझे आज जान से ही खत्म कर देता हूं।
पकड़े गए दो आरोपी, एक फरार
अमित अपनी गाड़ी से डंडा निकालकर लाया और पुलिसकर्मी के सिर में मार दिया। जिसे बचाव में सीधे हाथ से पकड़ने डंडा हाथ की उंगलियों में लगा। तभी अजीत दुबे ने सिर में दूसरा डंडा मारा जो मुंह में लगा और खून निकलने लगा। आरोपियों द्वारा गालियां देते हुए हाथापाई और मारपीट की। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अजीत और सचिन को पकड़ लिया, जबकि अमित मौके से फरार हो गया।