जबलपुरमध्य प्रदेश

आग की चपेट में आया बाइक शोरूम : लाखों के स्पेयर पार्ट्स, सीट कवर और कम्प्यूटर जलकर खाक

शॉर्ट सक्रिट की वजह से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस आग से कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

जबलपुर। शहर के गढ़ा इलाके में आज एक बाइक शोरूम में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक शारदा चौक स्थित एक बाइक शोरूम में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जिसके बाद तुरंत मौके पर मौजूद लोगों ने नगर निगम की फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

फायर ब्रिगेड नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि आज गुरूवार सुबह करीब साढ़े 10 बजे शोरूम के अंदर से किसी व्यक्ति को धुंआ निकलते दिखाई दिया। जिसके बाद उस व्यक्ति ने तुरंत हमें सूचना दी। इसके बाद आग भड़कने लग गई। नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और 2 फायर बिग्रेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया।

वहीं, शोरूम संचालक ने बताया कि बाइक शोरूम की जिस शाखा में आग लगी है, वहां कम्प्यूटर, सीट कवर, स्पेयरपार्ट्स सहित बाइक के लिए इस्तेमाल में लाए जाने वाले सामान रखे रहते हैं। यह सभी सामान जलकर खाक हो गए हैं। शॉर्ट सक्रिट की वजह से लाखों का नुकसान होने का अनुमान है। हालांकि अच्छी बात यह है कि इस आग से कोई भी जनहानि नहीं हुई है।

संबंधित खबरें...

Back to top button