
इंदौर। इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से लगातार मोबाइल लूट की वारदातें सामने आ रही थी। इसी बीच इंदौर की राजेन्द्र नगर पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने पूरे मामले में कई तरह की जानकारी दी। पकड़े गए आरोपियों से पुलिस ने 32 मोबाइल भी जब्त किए हैं।
क्या है मामला ?
इंदौर की राजेंद्र नगर पुलिस को पिछले दिनों एक फरियादी ने मोबाइल लूट की शिकायत की थी, इस पूरे मामले में पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की और मोबाइल लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपियों की तलाश में आसपास लगे सीसीटीवी खंगाले। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग सस्ते मोबाइल बेचने के लिए इंदौर आने वाले हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने काफी बारीकी से जांच पड़ताल शुरू की और कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं, पकड़े गए आरोपी सुजल, आकाश, रोहित एवं पंकज को गिरफ्तार किया गया है।
पकड़े गए आरोपियों से जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि अलग-अलग थाना क्षेत्रों में लगभग कई लोगों से मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने 32 मोबाइल जब्त किए हैं। आरोपियों द्वारा पुलिस को बताया गया कि वह राह चलते लोगों को पहले चिन्हित करते और इस दौरान कोई भी व्यक्ति मोबाइल पर फोन पर बात करते हुए नजर आता तो उससे मोबाइल छीनकर फरार हो जाते।
#इंदौर : राजेन्द्र नगर थाना #पुलिस ने #मोबाइल लूट की वारदात में कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 32 मोबाइल जब्त किए गए।@MPPoliceDeptt @comindore @CP_INDORE#Indore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/4U2jHDjKlT
— Peoples Samachar (@psamachar1) April 10, 2023
आरोपी ऐसे पूरा करते थे अपने शौक
आरोपियों के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड भी जब्त किए गए हैं। आरोपी जिन भी मोबाइल को लूटते थे उनके आईआईएम नंबर को चेंज करवाने के लिए शहर से करीब 150 किलोमीटर दूर खरगोन जाते थे और वहां पर एक मोबाइल दुकानदार के माध्यम से लूटे हुए मोबाइल के आईआईएम नंबर सहित विभिन्न तरह की जानकारियों को डिलीट करवा देते थे और उन्हें कम दामों में शहर सहित अन्य जगहों पर बेच देते थे। ऐसे में मोबाइल से जो भी पैसा मिलता था वह आपस में बांट लेते थे और उसके माध्यम से नए कपड़े खरीदने के साथ ही अपने शौक पूरा कर लेते थे।
(इनपुट – हेमंत नागले)