
भोपाल के शासकीय हमीदिया कॉलेज के बी कॉम फर्स्ट ईयर के छात्र ने आत्महत्या कर ली। छात्र आज पेपर देने के लिए कॉलेज गया था। जहां उसने कॉलेज के फर्स्ट फ्लोर से छोला तालाब में छलांग दी। पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। जब तक गोताखोरों की टीम ने उसे बाहर निकाला उसकी मौत चुकी थी। तलैया थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें: भोपाल में प्रेमी युगल पर जानलेवा हमला; स्कूटी पर घूमते देख चढ़ाई लोडिंग गाड़ी, बच गए तो पीटा, देखें VIDEO
घर पेपर देने निकला था छात्र
जानकारी के मुताबिक, अनिकेत तिवारी पिता महादेव तिवारी (20) शिव मंदिर कपड़ा मिल चांदबड़ बजरिया निवासी शासकीय हमीदिया कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में बी.कॉम फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था। वहीं इन दिनों उसके सेकंड सेमेस्टर के एग्जाम चल रहे हैं। अनिकेत के परिजानों ने बताया कि मंगलवार को सुबह वह घर से परीक्षा देने कॉलेज गया था। दोपहर में उसके मौत की सूचना मिली। बता दें कि छात्र का परिवार मूलत: ललितपुर यूपी के बरोदा गांव का रहने वाला है।
छात्र के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला
पुलिस के मुताबिक, छात्र के पास से सुसाइड नोट नहीं मिला है। जेब में 2 पेन और एडमिट कार्ड मिला है। इधर, कॉलेज के एक कर्मचारी ने बताया कि करीब पौने 11 बजे परीक्षा की तैयारी को लेकर अधिकांश स्टूडेंट पढ़ाई कर रहे थे। इसी बीच अनिकेत छत पर पहुंचा और छोटे तालाब में छलांग लगा दी। वह पहले कॉलेज की बाउंड्री से लगे टीनशेड पर गिरा। उससे फिसलकर गहरे पानी में गिर गया। बच्चों ने उसके टीन शेड में गिरने की आवाज सुनकर छत पर पहुंचे थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।