भोपालमध्य प्रदेश

15 नवंबर को ऑफिस जाते समय इन रास्तों का रखें ध्यान, ये रूट रहेंगे डायवर्ट

प्रधानमंत्री के भोपाल आगमन को लेकर व्यवस्थाएं चाक-चौबंद, 5 हजार से ज्यादा जवान रहेंगे तैनात

भोपाल। 15 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की वजह से शहर के कई प्रमुख रास्ते बंद कर दिए गए जाएंगे। जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियां आखिरी चरण में है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम की वजह से शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। अलग-अलग बटालियन के करीब पांच हजार से ज्यादा जवानों को सुरक्षा व्यवस्था में तैनात किया गया है। कारकेड की रिहर्सल के साथ शहर भर में बेरिकेडिंग कर दी गई है। सोमवार को कार्यक्रम के दौरान 12 घंटे तक शहर की ट्रैफिक व्यवस्था बदली रहेगी।

शहर का ट्रैफिक
15 नवंबर को इस तरह रहेगा शहर का ट्रैफिक।

यहां ट्रैफिक रहेगा बंद

  • बागसेवनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक 15 नवंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।
  • कार्यक्रम के दौरान महात्मा गांधी चौराहे से अवधपुरी चौक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक वाहनों का आवागमन सुबह 6 से शाम 6 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
  • बोर्ड ऑफिस चौराहे से हबीबगंज की ओर एवं 7 नंबर स्टॉप से मानसरोवर की ओर सामान्य वाहन के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।
  • हबीबगंज स्टेशन का पश्चिमी क्षेत्र (प्लेटफार्म नंबर-1 की ओर) सुबह 6 से शाम 6 बजे तक आवागमन पर रोक।
  • आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा स्टैंड की ओर प्रवेश पर रोक।
  • इंदौर, उज्जैन की ओर से आने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश बंद रहेगा।

इन बदला रहेगा रूट

  • अवधपुरी से आने वाले वाहन: अवधपुरी से ऋषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, बरखेड़ा, हबीबगंज नाका अथवा हबीबगंज अंडरब्रिज से 10 नंबर मार्केट की ओर आवागमन कर सकेंगे। इसी प्रकार पिपलानी व अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, प्रभात चौराहा मार्ग से आवागमन कर सकेंगे।
  • हबीबगंज स्टेशन की ओर आने-जाने वाले वाहन:- यात्री हबीबगंज स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 की ओर से स्टेशन में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। प्लेटफॉर्म नंबर-5 का उपयोग कर सकेंगे।
  • बोर्ड आफिस की ओर से जाने वाले वाहन:- गोविंदपुरा टर्निंग, आईएसबीटी बस स्टैंड, प्लेटफॉर्म नंबर-5 का उपयोग कर सकेंगे।
  • मिसरोद की ओर से आने वाले वाहन:-  बागसेवनिया थाना तिराहा से एम्स, आरआरएल तिराहा, प्लेटफॉर्म नंबर-5 की ओर आवागमन कर सकेंगे।
  • यह होंगे परिवर्तित मार्ग:-  होशंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद, बावड़िया रोड ओवर ब्रिज से शाहपुरा एवं कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 10 नंबर मार्केट की ओर आ-जा सकेंगे।
  • बोर्ड ऑफिस चौराहे से प्रगति पेट्रोल पंप होकर हबीबगंज की ओर एवं 7 नंबर स्टॉप से हबीबगंज की ओर सामान्य वाहनों के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा।

आरटीओ ने किया है 700 बसों का अधिग्रहण

पीएम मोदी के कार्यक्रम के लिए आरटीओ ने 700 बसों का अधिग्रहण किया है। कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए बसों का अधिग्रहण किया गया है। एआरटीओ अनपा खान ने बताया कि भोपाल से 500 निजी बसों और आसपास के जिलों से 200 बसों का अधिग्रहण किया गया है। कार्यक्रम के दौरान परिवहन व्यवस्था बनाने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

ये भी पढ़े: अब इस रानी के नाम से जाना जाएगा हबीबगंज रेलवे स्टेशन, 15 नवंबर को PM करेंगे लोकार्पण

जंबूरी मैदान को 27 सेक्टरों में बांटा, मेडिकल टीम हुई तैनात

जंबूरी मैदान पर आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए मेडिकल टीम तैनात रहेगी। खास बात यह है कि इस कार्यक्रम के मद्देनजर हमीदिया और जेपी अस्पताल में एक-एक ऑपरेशन थिएटर और आईसीयू बेड रिजर्व किए गए हैं। जनरल वार्ड में भी 10 बेड आरक्षित किए गए हैं। प्राथमिक उपचार के लिए जंबूरी मैदान पर तीस मेडिकल टीम तैनात रहेगी। हर टीम में दो डॉक्टर सहित एक नर्स और एक पैरामेडिक कर्मचारी रहेगा। किसी अतिथि को रक्त की जरूरत महसूस होती है, तो इसके लिए डोनर की भी व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़े: प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए सज रही झीलों की नगरी

बम डिस्पोजल और डॉग स्क्वॉड से कराई जा रही चेकिंग

पीएम की सुरक्षा को लेकर भोपाल पुलिस द्वारा शहर के होटल, लॉज समेत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में चेकिंग कराई जा रही है। स्टेट हैंगर से लेकर जंबूरी मैदान और हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर कारकेड द्वारा रिहर्सल की जा रही है। शहर के अंदर प्रवेश करने वाले प्रमुख मार्गों के साथ भीतरी इलाकों में बेरिकेडिंग की जा रही है।

ये भी पढ़े:  हबीबगंज स्टेशन से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना: कल से बंद रहेगा प्लेटफार्म नंबर-1

संबंधित खबरें...

Back to top button