इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

धार में हादसा : इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर बाइक पर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

धार। मध्य प्रदेश के धार में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर एक अनियंत्रित ट्रक बाइक सवार परिवार पर पलट गया। हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में माता-पिता और 2 बच्चे शामिल हैं। वहीं ट्रक ड्राइवर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ हादसा

जानकारी के मुताबिक, हादसा सोमवार रात करीब 9 बजे हुआ। इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर ट्रक के पास बाइक से एक परिवार गुजर रहा था। उसी दौरान ट्रक अनियंत्रित होकर बाइक सवार परिवार पर पलट गया। हादसे में माता-पिता और दो बच्चों की मौत हो गई। हादसे में ट्रक ड्राइवर भी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

झाबुआ की ओर जा रहा था बाइल सवार परिवार

जानकारी के अनुसार, मृतक राकेश डामोर अपने परिवार के साथ बाइक से झाबुआ की ओर जा रहा था। बाइक पर उसकी पत्नी संगीता, 4 साल का बेटा शिवा और 9 महीने का बेटा सवार था। इस हादसे में उत्तर प्रदेश के कन्नौज में रहने वाला ट्रक ड्राइवर प्रताप सिंह भी घायल हो गया। उसके हाथ और पांव में चोटे आई है, उसे इलाज के लिए सरदारपुरा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

अहमदाबाद की ओर जा रहा था ट्रक

धार पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि, मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। अभी जो जानकारी मिवी है उसके अनुसार ट्रक उत्तर प्रदेश से अहमदाबाद की ओर जा रहा था। इस दौरान मछलियां घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गया और पास से गुजर रहे बाइक सवार परिवार को भी अपनी चपेट में ले लिया। ट्रक के नीचे दबने से चारों लोगों की मौत हो गई। इसमें 2 बच्चे भी शामिल हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button