
भोपाल। राज्य शासन ने खरगोन और रतलाम में नए कलेक्टर नियुक्त कर दिए हैं। खरगोन में कर्मवीर शर्मा और रतलाम में भास्कर लक्षकार को कलेक्टर बनाया गया है। राज्य शासन द्वारा शुक्रवार शाम इनकी पदस्थापना के आदेश जारी किए गए। इसके साथ ही जबलपुर में आदित्य प्रताप सिंह और भिंड में असित यादव को नया एसपी नियुक्त किया गया है। चुनाव आय़ोग के निर्देश पर दो दिन पहले खरगोन और रतलाम के कलेक्टर्स और भिंड एवं जबलपुर के पुलिस अधीक्षकों का तबादला कर दिया गया था।
तीन-तीन नामों का मांगा था पैनल
आयोग की टीम जिस समय प्रदेश में चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने आई थी, उसी दौरान उन्होंने इन जिलों मे बदलाव के संकेत दिए थे। इसके बाद बुधवार शाम खरगोन के तात्कालीन कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा और रतलाम के तात्कालीन कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी का तबादला मंत्रालय में उप सचिव के पद पर कर दिया गया था। इसके साथ ही जबलपुर जिले के तात्कालीन एसपी तुषारकांत विद्यार्थी और भिंड जिले के तात्कालीन पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री को PHQ में सहायक पुलिस महानिरीक्षक (AIG) के पद पर ट्रांसफर किया गया था। इन जिलों में नए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के लिए आयोग ने शासन से तीन-तीन नामों का पैनल मांगा था।
ये भी पढ़ें – चुनाव आयोग के निर्देश पर खरगोन, रतलाम के कलेक्टर का ट्रांसफर, जबलपुर और भिंड के एसपी का भी तबादला