
दुनियाभर में फैली कोरोना महामारी के कारण करीब दो साल से निलंबित भारत-बांग्लादेश यात्री ट्रेन सेवाएं आज से बहाल होने जा रही है। जानकारी के मुताबिक कोलकाता-खुलना बंधन एक्सप्रेस और ढाका-कोलकाता मैत्री एक्सप्रेस 29 मई से चलना शुरू कर देंगी।
मिताली एक्सप्रेस एक जून से चलेगी
जानकारी के मुताबिक, भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरी ट्रेन सेवा मिताली एक्सप्रेस भी एक जून को न्यू जलपाईगुड़ी से ढाका के लिए शुरू होने वाली है। तीनों ट्रेनों के टिकट बुक हो चुके हैं।
ट्रेन संख्या 13132 न्यू जलपाईगुड़ी- ढाका छावनी मिताली एक्सप्रेस एक सप्ताह में दो दिन रविवार और बुधवार को चलेगी। नियमित सेवा के दौरान ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से भारतीय समयानुसार 11 बजकर 45 मिनट पर रवाना होगी।
ये भी पढ़ें- DGCA ने लगाया IndiGo एयरलाइंस पर 5 लाख का जुर्माना, विकलांग बच्चे को फ्लाइट में चढ़ने से किया था इनकार
पर्यटन क्षेत्र में होगा बहुत लाभ
रेलवे अधिकारी के मुताबिक, नई ट्रेन सेवाओं से भारत और बांग्लादेश के द्विपक्षीय व्यापार संबंध और सामाजिक-आर्थिक गतिविधियों में सुधार होगा। यात्रियों के लिए यात्रा आसान हो जाएगी और पूरे भारत में अन्य पर्यटन स्थलों के साथ-साथ उत्तर बंगाल क्षेत्र के पर्यटन क्षेत्र को बहुत लाभ होगा।