ग्वालियरमध्य प्रदेश

VIDEO : ग्वालियर में लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, पटवारी 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया

मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में गुरुवार को लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पटवारी अरविंद गोयल ने फरियादी से जमीन का नामांतरण करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।

क्या है पूरा मामला ?

लोकायुक्त पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, मुरैना जिले की बानमोर तहसील के ग्राम नूराबाद में रहने वाले सत्येंद्र सिंह गुर्जर ने लोकायुक्त एसपी ग्वालियर कार्यालय में शिकायत की थी कि उसने महाराजपुरा जिला ग्वालियर में एक प्लॉट खरीदा है, जिसका नामांतरण करने के बदले पटवारी अरविंद गोयल 10 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। फरियादी को लोकायुक्त पुलिस ने एक टेप रिकॉर्डर देकर रिश्वत मांगे जाने की शिकायत का सत्यापन कराया।

पुष्टि होते ही फरियादी की रिश्वत की राशि 10 हजार रुपए लेकर पटवारी अरविंद गोयल के पास भेजा। फरियादी सत्येंद्र सिंह गुर्जर के निवास इंद्रमणि नगर पहुंचा और उसने जैसे ही आरोपी के आवास में बने निजी ऑफिस में रिश्वत की राशि दी, तभी लोकायुक्त ग्वालियर की टीम ने पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।

ग्वालियर की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button