
गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां एक निर्माणाधीन इमारत की लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
कैसे हुआ हादसा
ये हादसा अहमदाबाद के गुलबाई टेकरा इलाके में हुआ है। हादसे वाली इमारत गुजरात यूनिवर्सिटी के पास बन रही है। इसका नाम एस्पायर-2 है। जानकारी के मुताबिक निर्माणाधीन बिल्डिंग की नौवीं मंजिल पर काम चल रहा था और मजदूर लिफ्ट (एलीवेटर) के जरिए सामान ऊपर ले जा रहे थे। इसी दौरान सातवीं मंजिल पर पहुंचते ही लिफ्ट टूट गई। हादसे के समय लिफ्ट में कुल 8 मजदूर सवार थे।
#अहमदाबाद में निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से सात मजदूरों की मौत। देखें #वीडियो#Ahmedabad #Lift #Incidents #PeoplesUpdate pic.twitter.com/yAe6E5x4XF
— Peoples Samachar (@psamachar1) September 14, 2022
कंस्ट्रक्शन के समय बरती गई लापरवाही
हादसे के बाद अहमदाबाद महानगरपालिका की स्टैंडिंग कमिटी के चेयरमैन हितेश बारोट ने कहा कि अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग में सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं रखा गया। उनके मुताबिक, जिस एलिवेटर से सिर्फ सामान ऊपर भेजा जाता है, उस पर सामान के साथ मजदूरों को भी ऊपर भेजा व उतारा जा रहा था। यह अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग के मानकों के अनुसार गलत है।
ये भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: पुंछ में बड़ा हादसा… खाई में गिरी मिनी बस, 11 लोगों की मौत; उपराज्यपाल ने की मुआवजे की घोषणा
इन लोगों की हुई मौत
हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों के नाम संजयभाई बाबूभाई नायक, अश्विनभाई सोमाभाई नायक, मुकेश भरतभाई नायक, जगदीशभाई रमेशभाई नायक, राजमल सुरेशभाई खराडी और पंकजभाई शंकरभाई खराडी हैं। वहीं पुलिस अधिकारी के मौके पर पहुंचते ही सुपरवाइजर मौके से फरार हो गया।