टी-20 वर्ल्डकप 2021 के अपने दूसरे मैच में भी भारतीय बल्लेबाजों ने खराब प्रदर्शन किया और न्यूजीलैंड ने ये मैच आसानी से जीत लिया। भारतीय टीम ने पहले मैच में पाकिस्तान से मिली हार के बाद भी टॉप ऑर्डर में कोई सुधार नहीं लाया। टॉस जीतकर न्यूजीलैंड ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया, जिसके बाद भारतीय टीम बमुश्किल न्यूजीलैंड के सामने 111 रनों का लक्ष्य रख पाई थी। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मैच में न्यूजीलैंड ने 2 विकेट खोकर 14.3 ओवरों में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

फिफ्टी से चूके मिशेल
न्यूजीलैंड टीम को बेहतरीन शुरुआत दिलाने वाले ओपनर डैरिल मिशले फिफ्टी बनाने से महज एक रन से चूक गए। उन्हें 13वें ओवर की चौथी बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने आउट किया। उनके अलावा कप्तान केन विलियमसन ने 33, मार्टिन गप्टिल ने 20 और डेवॉन कॉन्वे ने 2 रन बनाए।
ऐसे गिरे भारत के विकेट
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को पहला झटका तीसरे ओवर की पांचवी गेंद में लगा। ईशान किशन (4) ट्रेंट बोल्ट की बॉल पर मिशेल को कैच थमा बैठे। इसके बाद टीम ने 35 रन के स्कोर पर केएल राहुल (18) का विकेट गवां दिया। वहीं तीसरे नंबर पर आए रोहित शर्मा भी कुछ खास नहीं कर सके और 8वें ओवर में सोढ़ी की बॉल पर गप्टिल को कैच थमा बैठे। कप्तान विराट कोहली ने इस बार फैंस को निराश किया और 11वें ओवर की पहली बॉल पर कैच आउट हुए। वहीं रिषभ पंत 15वें ओवर में की तीसर बॉल पर आउट हुए। 19वें ओवर की पहली बॉल पर ट्रेंट बोल्ट ने हार्दिक पंड्या को और चौथी बॉल पर शार्दुल ठाकुर को अपना शिकार बनाया। रवींद्र जडेजा (26) और मोहम्मद शमी (0) नॉट आउट रहे।

जमकर बरसे न्यूजीलैंड के बॉलर्स

न्यूजीलैंड की ओर से शुरुआत से ही आक्रामक गेंदबाजी देखने को मिली। ट्रेंट बोल्ट ने तीसरे ओवर में ही पहला विकेट लेकर टॉप ऑर्डर को सेट नहीं होने दिया। उन्होंने कुल तीन विकेट झटके। इसके अलावा इश सोढ़ी ने 2 और टिम साउदी व एडम मिल्ने ने 1-1 विकेट लिए।

टीम इंडिया में हुए ये थे बदलाव
पिछली हार के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव हुए। भुवनेश्वर कुमार की जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दिया गया है। वहीं, ईशान किशन को सूर्य कुमार यादव की जगह टीम में शामिल किया गया था।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान को मिल गया ‘मौका-मौका’, अपना टॉप ऑर्डर नहीं बचा पाना और पाक का टॉप ऑर्डर नहीं तोड़ पाना भारत की हार की वजह
लगातार टॉस हार रहे विराट
विराट के फैंस के लिए ये बात निराश करने वाली है कि वे पिछले 5 मैचों में लगातार टॉस हारे हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ तो वे 17वीं बार टॉस हारे हैं। न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में एक बदलाव किया, जिसमें टिम सिफर्ट की जगह एडम मिल्ने आए हैं।
भारत-न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन
भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
न्यूजीलैंड- मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (कप्तान), डेवोन कॉनवे, ग्लेन फिलिप्स, जेम्स नीशम, एडम मिल्ने, मिशेल सेंटनर, ईश सोढ़ी, टिम साउथी, ट्रेंट बोल्ट।