
कैलिफोर्निया। अमेरिका के कैलिफोर्निया में यूट्यूब की पूर्व CEO सूसन डायने वोज्स्की के बेटे की मौत हो गई। 19 साल के मार्को ट्रॉपर का शव यूनिवर्सिटी हॉस्टल में मिला। इसकी पुष्टि परिवार ने की है। मौत की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है। लेकिन मार्को की दादी ने ड्रग के ओवरडोज के चलते मौत होने की आशंका जताई है।
रूम से नहीं निकला बाहर, अधिकारियों ने तोड़ा दरवाजा
कैंपस अधिकारियों का कहना है कि, कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के बर्कले परिसर में स्थित क्लार्क केर छात्रावास में मार्को ट्रॉपर रह रहा था। वह रूम से नहीं निकला और दरवाजा खटखटाने पर भी जवाब नहीं दिया। इसके बाद विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने दरवाजे को तोड़ दिया।
बेहोशी की हालत में मिला मार्को
दरवाजा तोड़ने पर मार्को ट्रॉपर रूम में बेहोशी की हालात में मिला। छात्रों द्वारा यूनिवर्सिटी अथॉरिटी को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद तुरंत मेडिकल टीम कमरे में पहुंची और उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन, टीम उसे बचा नहीं सकी और कुछ देर बाद उसे मृत घोषित कर दिया गया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक, मंगलवार (13 फरवरी) शाम करीब चार बजकर 23 मिनट पर ट्रॉपर का शव मिला था। फिलहाल मौत का कारण पता नहीं चल पाया है।
दादी का दावा- मार्को ने कोई ड्रग लिया था
मार्को की दादी एस्थर वोजिस्की का मानना है कि, उसकी मौत ड्रग ओवरडोज से हो सकती है। उन्होंने कहा- मार्को ने कोई ड्रग लिया था, हम नहीं जानते की वो कौन-सा ड्रग है। उसी ने मेरे नाती की जान ली है।
30 दिन बाद पता चलेगा सच
अमेरिकी मीडिया के अनुसार, मार्को का पोस्टमार्टम किया गया है। उसकी टॉक्सोलॉजी रिपोर्ट आने में 30 दिन का समय लगेगा। इसमें साफ हो जाएगा कि मार्को की मौत किस वजह से हुई है।
2023 में सूसन ने छोड़ा था यूट्यूब CEO का पद
सूसन डायने वोज्स्की ने फरवरी 2023 में यूट्यूब CEO पद से इस्तीफा दिया था। पद छोड़ने की वजह बताते हुए 54 साल की वोज्स्की ने कहा था कि, वह अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहती हैं। साथ ही अपनी सेहत और पर्सनल लाइफ पर ध्यान देना चाहती हैं। वे साल 2014 में यूट्यूब की CEO बनी थीं।
ये भी पढ़ें – ईरान में हैवानियत…! युवक ने अपने पिता समेत 12 रिश्तेदारों को गोलियों से भूना, AK-47 से की अंधाधुंध गोलीबारी