क्रिकेटखेल

IND vs ENG: हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में टीम इंडिया के चार सदस्य

नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। आज मुकाबले का चौथा दिन है। इस बीच टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है। हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। वह आइसोलेशन में हैं। उनके अलावा बॉलिंग कोच भरत अरुण और सपोर्ट स्टाफ के दो अन्य सदस्यों को भी आइसोलेशन में रखा गया है। बीसीसीआई ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।

सभी को किया गया आइसोलेट

बीसीसीआई ने अपने बयान में कहा – बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियोथैरेपिस्ट नितिन पटेल को आइसोलेट कर दिया है। यह फैसला इसलिए लिया गया है क्योंकि शास्त्री का पिछली शाम को फ्लो टेस्ट पॉजिटिव आया था। इन लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट कराया गया है  और यह लोग टीम होटल में ही रहेंगे और मेडिकल टीम की पुष्टि के बिना टीम के साथ सफर नहीं करेंगे।

 

संबंधित खबरें...

Back to top button