राष्ट्रीय

Shraddha Murder Case : आफताब का कबूलनामा- श्रद्धा की हड्डियों को ग्राइंडर में पीसकर सड़क पर फेंका था पाउडर, लाश के टुकड़ों को जलाया

नई दिल्ली। श्रद्धा वालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की ओर से दाखिल की गई चार्जशीट में आफताब के कबूलनामे से कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी आफताब पूनावाला का कबूलनामा सामने आया है। आरोपी ने बताया कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े करके किस तरह ठिकाने लगाया। आफताब ने लाश के टुकड़ों को जलाया और कई हड्डियों को ग्राइंडर में पीसकर उसके पाउडर को सड़क पर फेंका था।

बॉडी को डिस्पोज करने के लिए टुकड़े किए

आरोपी ने आगे बताया कि डेड बॉडी को डिस्पोज करने के लिए उसके छोटे-छोटे टुकड़े करके एक बड़े ब्रीफकेस में डालकर कही फेंकने की प्लानिंग की। जिसके लिए आफताब ने मंदिर वाली रोड छत्तरपुर के पास एक दुकान से ट्रेश बैग, एक चाकू और एक चॉपर खरीदा था। सके बाद मैंने उसकी डेड बॉडी के टुकड़े करने शुरू कर दिए।

चार्जशीट पर 21 फरवरी को होनी है सुनवाई

श्रद्धा मर्डर केस में आफताब के खिलाफ दायर चार्जशीट पर साकेत कोर्ट ने संज्ञान लिया है। कोर्ट ने मामले की जांच के लिए तारीख 21 फरवरी तय की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार्जशीट फॉरेंसिक और इलेक्ट्रॉनिक सबूतों के आधार पर तैयार की गई है।

आफताब के लिए मांगी फांसी की सजा

श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने कहा कि, मैं नहीं चाहता जैसा मेरी बेटी के साथ हुआ वैसा किसी और के साथ हो। मैं अपनी बेटी के लिए न्याय चाहता हूं। हत्यारे आफताब को फांसी की सजा मिलनी चाहिए। इसके अलावा उन्होंने कहा कि, अगर तुलिंज और मानिकपुर पुलिस ने पहले सही से जांच की होती, तो श्रद्धा आज जिंदा होती।

बच्चों को सही गाइडेंस मिलनी चाहिए

श्रद्धा के पिता ने कहा कि 18 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को कुछ हद तक नियंत्रित किया जाना चाहिए। 18 साल (बालिग) होते ही जो कानूनी आजादी मिल जाती है, उसमें संशोधन करने की जरूरत है। इसी कानून की वजह से मुझे आज यह दर्द झेलना पड़ रहा है। मेरी बेटी ने घर छोड़ने से पहले मुझसे कहा था कि मैं बालिग हो गई हूं और शायद इसी वजह से मैं कुछ नहीं कर पाया। इसलिए बच्चों को सही गाइडेंस मिलनी जरूरी है।

ये भी पढ़ें- श्रद्धा मर्डर केस : आफताब के खिलाफ 3 हजार पेज की चार्जशीट तैयार, नार्को टेस्ट के बायान भी शामिल

18 मई 2022 को किया था श्रद्धा का मर्डर

आफताब पूनावाला पर आरोप है कि उसने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा की 18 मई 2022 को हत्या कर दी थी। इसके बाद उसके शव के 35 टुकड़े कर फ्रिज में रखा और बाद में धीरे शव के टुकड़ों को जंगल में फेंक दिया। अक्टूबर 2022 में श्रद्धा के पिता ने महाराष्ट्र पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई, तब यह मामला खुला।

आफताब ने क्यों की हत्या ?

दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद बताया था कि ऐसा लग रहा है कि श्रद्धा आफताब को छोड़ना चाहती थी। वह उसकी मारपीट से परेशान हो चुकी थी। इसके बाद 3-4 मई को दोनों ने अलग रहने का फैसला किया था। यही बात आफताब को रास नहीं आई। उसे लगा कि श्रद्धा किसी और के साथ इन्वॉल्व हो जाएगी। इसके बाद उसने श्रद्धा का मर्डर कर बॉडी पार्ट्स के टुकड़े कर दिए।

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: श्रद्धा के पिता ने आफताब के लिए मांगी फांसी, बोले- मेरी बेटी आज जिंदा होती अगर…

आफताब ने कबूली थी हत्या

श्रद्धा हत्याकांड मामले में आरोपी आफताब पूनावाला ने पॉलीग्राफ टेस्ट में श्रद्धा की हत्या करने वाली बात कबूल की थी। पूछताछ के दौरान आफताब ने कहा- हां मैंने श्रद्धा की हत्या की है और मुझे कोई अफसोस भी नहीं है…। पॉलीग्राफ टेस्ट करने वाले अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी है। आफताब ने इस बात को भी स्वीकारा है कि उसने श्रद्धा के शव के टुकड़े कर जंगल में फेंके थे। यहीं नहीं आफताब ने ये भी बताया कि उसका कई और लड़कियों के साथ भी संबंध था।

ये भी पढे़ं- Shraddha Murder Case : पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब का कबूलनामा- हां मैंने की श्रद्धा की हत्या, मुझे कोई अफसोस भी नहीं…

ये भी पढ़ें: Shraddha Murder Case: श्रद्धा ने पुलिस को लिखा था पत्र… आफताब मेरे टुकड़े-टुकड़े कर देगा, अब आरोपी की डायरी खोलेगी राज

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: जज के सामने आरोपी आफताब ने कबूला जुर्म, बताया क्यों की श्रद्धा की निर्मम हत्या; 4 दिन की रिमांड बढ़ी

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: श्रद्धा के चेहरे पर दिखे चोटों के निशान, दोस्त ने तस्वीर शेयर कर बताई आफताब के जुल्मों की दास्तान

ये भी पढ़ें- Shraddha Murder case : आफताब को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा, अस्पताल में ही लगाया कोर्ट

ये भी पढे़ं- पहले खाई प्यार की कसमें, फिर कर दिए 35 टुकड़े… 18 दिन तक हर रात 2 बजे कटे अंगों को जंगल में फेंकता था

संबंधित खबरें...

Back to top button