अंतर्राष्ट्रीयइंदौरताजा खबरभोपालव्यापार जगत

peoplesupdate Exclusive: इंदौर-दुबई फ्लाइट बंद होने से टूटा इन्वेस्टर्स का दिल, बताया कैसे होगा हमारे MP को नुकसान

दुबई में रहने वाले मध्य प्रदेश के उद्योगपतियों ने जताई निराशा,जानिए क्या बोले दुबई में रहने वाले NRIs

भोपाल(अमिताभ बुधौलिया). इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से सीधी दुबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट को बंद कर दिया गया है। एयरपोर्ट व ट्रैवल एजेंट्स के अनुसार इंदौर से दुबई की सीधी फ्लाइट को दुबई एयरपोर्ट पर सही स्लॉट नहीं मिलने के कारण बंद करना पड़ा है। बेशक इसके बदले सप्ताह में दो दिन चलने वाली शारजाह फ्लाइट के फेरे बढ़ा कर चार दिन कर दिए गए हैं, लेकिन दुबई में रहने वाले मध्य प्रदेश के उद्योगपति इससे नाखुश हैं। जानिए क्या बोले उद्योगपति…

इंदौर-दुबई फ्लाइट बंद होने से क्या होगा नुकसान

इंदौर से दुबई के लिए कोविड के पहले सप्ताह में तीन दिन फ्लाइट थी। कोरोना काल के बाद एयर इंडिया एक्सप्रेस ने इंदौर से सप्ताह में दो दिन के लिए शारजाह, जबकि एक दिन के लिए दुबई के लिए फ़्लाइट शुरू की थी। लेकिन 8 अगस्त, 2024 से अचानक दुबई की उड़ान बंद कर दी गई है।

कंपनी का तर्क है कि इंदौर से दुबई की फ्लाइट परमानेंट बंद नहीं की गई है, सही स्लॉट मिलने पर इसे फिर से शुरू किया जाएगा। उद्योगपतियों का कहना है कि शारजाह से दुबई पहुंचने में 2 घंटे तक लग जाते हैं, क्योंकि यहां अकसर ट्रैफिक रहता है। यूरोप जाने के लिए भी शारजाह से दुबई जाना होगा, ऐसे में अगर फ्लाइट लेट हुई, तो उड़ान छूट सकती है।

ये बोले दुबई में रहने वाले मप्र के व्यवसायी

GBF मिडल ईस्ट के चेयरमैन चंद्रशेखर भाटिया ने तर्क दिया कि इंदौर एक बहुत अच्छी सिटी है। शारजहा फ्लाइट का हम स्वागत करते हैं, लेकिन वहां से दुबई तक आने-जाने में 4-5 घंटे लगते हैं। इसलिए हम निवेदन करेंगे कि विकसित भारत-विकसित मध्य प्रदेश के सपने को देखते हुए यह फ्लाइट फिर से चालू की जाए।

होटल और प्लास्टिक का बिजनेस करने वाले किशन गलानी ने कहा कि इंदौर-दुबई फ्लाइट बंद होने से बहुत तकलीफ होगी। आने-जाने में समय लगेगा।

बिजनेसमैन सुरेश गलानी ने कहा कि इंदौर-दुबई फ्लाइट बंद होने की खबर से एक झटका लगा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से यह फ्लाइट फिर से शुरू करने की गुजारिश की है।

बिजनेसमैन हरेश अवतानी ने कहा कि इंदौर-दुबई फ्लाइट बंद होने से बहुत बुरा असर पड़ेगा, क्योंकि उनका बिजनेस इंदौर से ही जुड़ा है।

वीडियो में सुनिए क्या बोले दुबई में रहने वाले उद्योगपति….

अमिताभ बुधौलिया

कई प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में 25 साल से अधिक पत्रकारिता का अनुभव. चार उपन्यास के अलावा एक कविता-ग़ज़ल संग्रह तथा एक व्यंग्य काव्य संग्रह प्रकाशित. फिल्म लेखन, वृत्तचित्र, विज्ञापन और गीत आदि में भी सक्रिय.

संबंधित खबरें...

Back to top button