
रूस और यूक्रेन के बीच आज युद्ध का आठवां दिन है। राजधानी कीव, खार्किव सहित अन्य बड़े शहरों में रूसी सेना मिसाइलें दाग रही हैं। रूसी सेना ने यूक्रेन की राजधानी कीव को चारो तरफ से घेर लिया है। इसी बीच उत्तरी कीव से लगभग 80 किलोमीटर दूर चेर्नीहीव, सुकाची, बुका शहर की सैटेलाइट इमेज सामने आई हैं।
मिसाइल हमले से Chernihiv शहर के तेल डिपो में लगी आग
यूक्रेन के शहरों में रूस की बमबारी जारी है। अब Chernihiv शहर में एक मिसाइल तेल के डिपो पर गिरी है, जिससे वहां आग लग गई है।
यूक्रेन को 2,700 और हवा-रोधी मिसाइलें देगा जर्मनी
रूस द्वारा आक्रामक हमले के बीच यूक्रेन को जर्मनी का साथ मिला है। दरअसल, जर्मनी यूक्रेन को 2700 और हवा-रोधी मिसाइलें देगा।
सुमी क्षेत्र में रूसी सेना का काफिला ध्वस्त
यूक्रेनी सेना लगातार रूस को नुकसान पहुंचाने का दावा कर रही है। अब कहा गया है कि सुमी क्षेत्र में मौजूद Moskovsky Bobrik गांव के पास एक रूसी सेना के काफिले को ध्वस्त किया गया है। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।
रूस ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम संग शुरू किया युद्धाभ्यास
जानकारी के मुताबिक, रूस ने S-400 एयर डिफेंस सिस्टम संग युद्धाभ्यास किया है। S-400 दुश्मन के हवाई हमलों को नाकाम करने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। दूसरी तरफ यूक्रेन के 15 शहरों पर रूस के हवाई हमलों का अलर्ट जारी है।
यूक्रेन का दावा- रूस की Saratov यूनिट के 80% सैनिक मार गिराये
यूक्रेन का दावा है कि युद्ध में वह रूस को भारी नुकसान पहुंचा रहा है। Ukrinform की रिपोर्ट के मुताबिक, Saratov से आई रूसी सेना की यूनिट के 80 फीसदी जवान यूक्रेन में मार दिए गए हैं। दावा है कि 2 मार्च तक रूस के 5840 जवान मारे गए। इसमें Kamyshin यूनिट के 70 फीसदी और Saratov यूनिट के 80 फीसदी जवान शामिल हैं। इसके अलावा 30 विमान, 31 हेलीकॉप्टर, 211 टैंक, 862 पैदल सेना से लड़ने वाले वाहन, 2 नावें नष्ट किए गए हैं।
ये भी पढ़ें- पावर ऑफ इंडिया : जो जंग US और EU भी नहीं रोक पाए… उसे भारत ने रुकवा दिया!
अंडरग्राउंड मेट्रो बनी यूक्रेनी लोगों का घर
रूसी घुसपैठ के बाद यूक्रेन के लोग मिसाइलों से बचने के लिए अंडरग्राउंड मेट्रो, मेट्रो स्टेशनों में रह रहे हैं। इसकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं।
खारकीव में रूस की भारी बमबारी, बच्चों समेत आठ लोगों की मौत
नेक्स्ट न्यूज के मुताबिक खारकीव में रूस की भारी बमबारी जारी है। वहां बच्चों समेत आठ लोगों की मौत हो गई है।
तस्वीरों में देखें तबाही का मंजर
रूसी सेना के निर्माण पर नजर रखने वाली अमेरिका की मैक्सार टेक्नोलॉजीज ने ये इमेज जारी की है। इन तस्वीरों में तबाही का मंजर साफ दिखाई दे रहा है।
ये भी पढ़ें- Russia-Ukraine War : रूस ने दी न्यूक्लियर अटैक की चेतावनी, विदेश मंत्री बोले- महाविनाशकारी होगा तीसरा विश्व युद्ध