
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को मध्य प्रदेश में खाद की कमी और कालाबाजारी पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने कहा कि रबी की बोवनी के लिए खाद की पर्याप्त व्यवस्था है। अफवाहों पर ध्यान न दें। जरूरत के अनुसार ही खाद उठाएं। सीएम ने खाद वितरण में गड़बड़ करने वालों की शिकायत के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।
#भोपाल: सीएम #शिवराज_सिंह_चौहान ने किसानों के नाम दिया संदेश। कहा, खाद की कमी किसी भी हालत में नहीं होने देंगे। यदि कोई गड़बड़ करे और ज्यादा पैसे में खाद आपको दे, तो आप 0755-2678403 नंबर पर शिकायत करें।@ChouhanShivraj #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/HorA0eO7Ss
— Peoples Samachar (@psamachar1) October 14, 2022
गड़बड़ी करने वालों की करें शिकायत : सीएम
सीएम शिवराज ने किसानों से कहा कि रबी की बोवनी के लिए यूरिया, डीएपी, पोटाश, एसएसपी सभी तरह की खाद उपलब्ध है। जितनी जरूरत हो, उतनी खाद आप उठाना। मैं खाद की आपूर्ति की निरंतर मॉनिटरिंग कर रहा हूं। हम खाद की कमी किसी भी हालत में नहीं होने देंगे। यदि कोई गड़बड़ करें और ज्यादा पैसे में खाद आपको दें, तो आप 0755-2678403 नंबर पर अवश्य सूचना दीजिए।
खाद समय पर उपलब्ध कराना ड्यूटी है हमारी : सीएम
सीएम ने कहा कि सूचना देते ही हम आपकी परेशानी भी दूर करेंगे और गड़बड़ करने वाले के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई भी करेंगे। आपको खाद समय पर उपलब्ध कराना, हमारी ड्यूटी है और भारत सरकार का भी हमें निरंतर सहयोग प्राप्त हो रहा है। इसलिए चिंता मत कीजिए।
ये भी पढ़ें: मॉर्निंग एक्शन में दिखे CM शिवराज… रीवा जिले की समीक्षा की, हनुमना के सब इंजीनियर को सस्पेंड किया
अतिवृष्टि से प्रभावित किसान चिंता ना करें : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा- असमय बारिश के कारण कई स्थानों पर खरीफ की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है। मैं किसान का कष्ट समझता हूं। इसलिए मैंने जहां फसलों का नुकसान हुआ है, वहां सर्वे करने का निर्देश दे दिया है। फसलों की क्षति के आधार पर राहत राशि दी जाएगी और फसल बीमा योजना का भी लाभ दिलाया जाएगा। जिन किसान भाई-बहनों की फसलों का नुकसान हुआ है, उनको चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यह संकट है, लेकिन इसके पार निकालकर हम आपको ले जाएंगे।