
हेमंत नागले, इंदौर। एमआईजी थाना क्षेत्र में डकैती की योजना बना रहे पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी इलाके में रहकर एक दुकान को अपना निशाना बना रहे थे। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया, इसके साथ ही आरोपियों के पास से देसी कट्टा सहित कई हथियार भी बरामद किए। फिलहाल, पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों की तलाश कर रही है।
#इंदौर : एमआईजी थाना क्षेत्र में #डकैती की योजना बनाते पांच आरोपी गिरफ्तार। आरोपियों के पास से देसी कट्टा सहित कई हथियार जब्त किए गए हैं।@DGP_MP @MPPoliceDeptt @comindore #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/HfFbid6Y8Y
— Peoples Samachar (@psamachar1) March 28, 2023
एसीपी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस को यह सूचना मिली थी कि निखिल पाल, सूरज, गोविंद, प्रशांत और आकाश उर्फ भोला सभी अयोध्यापुरी इलाके के खाली मैदान में बैठे हुए थे और सभी के पास हथियार भी थे। आरोपी द्वारा इलाके में किसी दुकान को निशाना बनाया जाना था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पुलिस आगे की भी जानकारी निकाल रही है कि इन आरोपियों पर और कितने अपराध दर्ज हैं।