जबलपुरमध्य प्रदेश

छिंदवाड़ा में हादसा : यात्री बस खाई में पलटी, एक दर्जन से ज्‍यादा यात्री घायल

मप्र के छिंदवाड़ा में एक तेज रफ्तार यात्री बस हादसे का शिकार हो गई। सौंसर-पांढुर्ना मार्ग पर मोहगांव के पास खाई में पलटी बस में 13 यात्रियों के घायल होने की खबर है। जिसमें से तीन लोगों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें नागपुर रेफर किया गया है।

स्टेयरिंग फेल होने से पलटी बस

मोहगांव थाना पुलिस ने बताया कि शनिवार सुबह सौंसर से पांढुर्ना मार्ग पर नीलकमल बस यात्री लेकर सौंसर की ओर आ रही थी। मोहगांव के आगे अचानक स्टेयरिंग फेल होने से बस सड़क से नीचे उतर गई तथा पेड़ से टकराते हुए पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही तत्काल मोहगांव पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को एंबुलेंस से सौंसर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया।

हादसे में तीन को आई गंभीर चोट

हादसे में बस में सवार 13 यात्री घायल हो गए। तीन यात्रियों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए नागपुर रेफर किया गया है। दो स्कूली बच्चे भी इस दुर्घटना में घायल हुए है। पुलिस ने बस हादसे के बाद जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें: दर्दनाक सड़क हादसा : इंदौर के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, उदयपुर से लौट रहे थे 11 लोग

वाहनों की फिटनेस पर उठे सवाल

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बस हादसे का शिकार होने का कारण अनफिट होना है। सौंसर से मोहगांव होते हुए पांढुर्ना जाने वाले मार्ग पर कंडम वाहन संचालित होते हैं। जब भी परिवहन विभाग की जांच की जाती है तो इन बसों को कुछ समय के लिए रोक दिया जाता है। धीरे-धीरे ये पुन: सड़कों पर दौड़ने लगती हैं।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button